बयाना: भरतपुर में बदमाशों में पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है. बयाना-हिंडौन स्टेट हाईवे स्थित कारबारी शहीद स्मारक छोंकरा के पास बुधवार दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश कट्टे की नोंक पर हिंडौन सिटी के कपड़ा कारोबारी सुनील गर्ग से मारपीट कर करीब 40 हजार की नगदी से भरे बैग को लूट ले गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच में जुटी पुलिस
बदमाश पीछे से बिना नंबरी सफेद रंग की अपाचे बाइक पर आए थे. व्यवसायी सुनील गर्ग बयाना व रुदावल कस्बों से तगादा कर वापस अपनी बाइक से हिंडौन लौट रहे थे. सूचना पर थाना प्रभारी पूरनसिंह मीणा मौके पर पहुंचे और व्यवसाई से घटना की जानकारी ली.


पुलिस ने घटनास्थल के पास ही एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश बाइक पर जाते हुए दिखे हैं. वारदात के बाद बदमाश सूरौठ की तरफ भाग गए. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार अब सूरौठ व हिंडौन इलाकों में बदमाशों की तलाश में जुटी है. सूचना पाकर व्यापारी के बयाना में रहने वाले कई रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए.


कट्टे की बटो से हाथ पर किया प्रहार
हिंडौन सिटी में स्टेशन रोड पर रहने वाले कपड़ा कारोबारी सुनील गर्ग (50) ने बताया कि उनका कपड़े का थोक का काम है. बयाना, रुदावल सहित आसपास के कस्बों में रिटेल कपड़ा विक्रेताओं को माल सप्लाई करते हैं. जिसके पैसे लेने के लिए वे लगभग रोजाना बाइक से हिण्डौन से बयाना की तरफ आते हैं. बुधवार दोपहर करीब 3 बजे वे बयाना व रुदावल कस्बे में तगादे करके वापस हिण्डौन लौट रहे थे. तगादे में मिली करीब 40 हजार की रकम उनके पास बैग में थी, जो उन्होंने बाइक के हैंडल पर लटका रखा था. रास्ते में कारबार शहीद स्मारक के पास पीछे से एक सफेद रंग की बिना नंबर अपाचे बाइक आई. जिस पर नकाबपोश दो युवक बैठे हुए थे.


उन्होंने अपनी बाइक उनके आगे लगाकर रोक लिया तथा हैंडल पर टंगे नकदी से भरे बैग पर हाथ मारा. विरोध करने पर बदमाशों ने तबियत कांटा निकाल कर उसकी बाटों से व्यापारी के हाथों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे व्यापारी घबरा गया और बदमाशों के सामने सरेंडर कर दिया.


इसके बाद बदमाश व्यापारी के नकदी से भरे बैग को लेकर सूरौठ की तरफ तेजी से बाइक को भगाकर ले गए.


चौकी हटने के बाद बढ़ रहीं घटनाएं
गौरतलब है कि पूर्व में छौंकरा पर आरएसी की पोस्ट तैनात थी. जिसे कुछ साल पहले उच्च अधिकारियों ने हटा दिया था. इसके बाद से इस मार्ग पर वारदातें बढ़ गई. व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद सिंघल ने बताया कि छौंकरा व थानाडांग पर आरएसी की पोस्टों को दोबारा से स्थापित करने के लिए कई बार जिला पुलिस के अधिकारियों से मांग की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नतीजन दिनदहाड़े वारदातें बढ़ रही है.


(रिपोर्टर-देवेन्द्र सिंह)