ओमिक्रोन के खतरे को लेकर SDM ने ली प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक, टीकाकरण पर जोर
18 प्लस वैक्सीनेशन में मकसूदनपुरा और शेषा पीएचसी और खिरनी सीएचसी के बिछड़ने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए.
SawaiMadhopur: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम योगेश कुमार (Yogesh Kumar) डूंगर ने प्रदेश में बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे को लेकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में तहसीलदार किशन मुरारी मीणा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. श्याम लाल मीणा, सहित मलारना डूंगर उपखंड के सभी पीएचसी और सीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों के साथ क्षेत्र के सभी ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और स्थानीय थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें - भारजा बनास नदी में जल्द बनेगा एनीकट, क्षेत्र में बढ़ेगा जल स्तर
इस दौरान एसडीएम ने 15 से 18 साल की आयु के छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन अभियान पर जोर देते हुए सभी स्कूलों में कैंप लगाकर बच्चों का वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए. उधर 18 प्लस वैक्सीनेशन में मकसूदनपुरा और शेषा पीएचसी और खिरनी सीएचसी के बिछड़ने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए 31 जनवरी तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश दिए. एसडीएम ने बगैर मास्क बाजारों में घूमने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही के तहसीलदार और स्थानीय थाना पुलिस को निर्देश दिए. एसडीएम योगेश कुमार डागुर ने बताया कि मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के सभी 77 गांवों को सभी अधिकारी कर्मचारियों को गोद दिया जाएगा जिससे प्रत्येक गांव में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी.
Reporter: Arvind Singh