UPSC result: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2022 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. वहीं इस बार राजस्थान की मिट्टी से भी कई कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है. उनमें से एक नाम भरतपुर जिले से है. आपको बता दें कि भरतपुर जिले के उत्कर्ष अग्रवाल ने 286वीं रैंक हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणामों में उत्कर्ष की सफलता देखकर परिजनों में खुशी का माहौल है.कस्बा भुसावर के आदर्श विद्यालय से पायी थी प्रारम्भिक शिक्षा.उनकी मां विमला देवी राजकीय अध्यापिका एवं पिता लक्ष्मीकांत गर्ग हैं वरिष्ट नर्सिंग अधिकारी.मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जयपुर में निवासित है उत्कर्ष का पूरा परिवार.


यूपीएससी में भरतपुर के उत्कर्ष अग्रवाल की 286 वीं रैंक लगने उनके गांव भैंसीना में खुशी की लहर है. उत्कर्ष का ये गांव भुसावर में पड़ता है.उत्कर्ष ने ये सफलता अपने तीसरे प्रयास में हासिल की थी.


रिजल्ट जारी होते ही  upsc.gov.in पर टॉफिक इनक्रीज हो गया है. लेकिन परेशान बिल्कुल न हो, बड़ी सरलता से  यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करके देख सकते हैं.सबसे खास बात ये है कि इस बार इशिता किशोर ने टॉप करके अपना परचम लहराया है.
जबकि दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरति एन रहे. जबकि चौथे स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने हासिल किया है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान के ये सगे भाई-बहन एक साथ बने IAS और IPS ऑफिसर