भरतपुर: पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने भरतपुर में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में विपक्ष ने लोगों को गुमराह करके झूठ फैलाया था. लेकिन राज्य सरकार इलेक्शन मेनिफेस्टो में किये गए अपने हर वादे को निभाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंह ने कहा कि विपक्ष ने कर्जमाफी, बिजली और पानी जैसे मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाया. लेकिन सरकार लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्द है. उन्होंने कहा, ''आगामी बजट में भरतपुर को बड़ी सौगात मिलेगी.'' इस मौके पर सिंह ने लोगों को आश्वश्त करते हुए कहा कि भले ही वह सरकार का हिस्सा हैं. लेकिन जनता से जुड़े मुद्दे वह हमेशा उठाते रहेंगे. 


इस दौरान उन्होंने अपने बेटे अनिरुद्ध सिंह को लेकर को उनकी ही तरह जनता की सेवा करने की बात कही. इस दौरान सिंह ने संकेत दिए कि उनके बेटे अनिरुद सिंह आगामी विधानसभा का चुनाव भी लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने अनिरुद्ध के भरतपुर विकास समिति के बैनर तले किये जा रहे काम की भी सराहना की. इस मौके पर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने लोगों की समस्याएं भी सुनी.