भीलवाड़ा:  गंगापुर पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को थानाधिकारी राजूराम को मुखबीर से सूचना मिली कि कबीर खेड़ा के पास झाडियो में चार-पांच व्यक्ति बैठे हुये है जो कोई बड़ी घटना करने की फिराक में है. इस सूचना पर थाना प्रभारी मय जाब्ता सूचनास्थल के लिए रवाना हुये. उक्त स्थान पर दूर से बाइक खड़ी दिखाई दी. जीप को दूर खड़ी कर पुलिस जाब्ता बाइक के पास पहुंचा. जहां आस-पास कुछ लोगों के बातें करने की आवाज सुनाई दी. वे, मंदिर में डकैती डालने की बातें कर रहे थे. इस पर जाप्ते ने घेरा डाला और बैठे व्यक्तियों के पास पहुंचा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 चार को दबोच लिया, जबकि एक व्यक्ति झाडिय़ों की तरफ भागने में सफल रहा. मौके से पकड़े गये बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने खुद को दीपक सोनी 28 पुत्र हस्तीमल सोनी निवासी कारोई, मंगरी मोहल्ला, गंगापुर निवासी सलमान (22) पुत्र मोहम्मद सलीम अंसारी, मुराद (30) पुत्र अब्दुल सिंधी निवासी रावण की मंगरी गंगापुर, मोहम्मद रमजान (27) पुत्र  मोहम्मद जमील शाह निवासी बेगू, चितोडगढ़ और भागने में कामयाब रहे अन्य व्यक्ति का नाम पकड़े गये आरोपितों ने टीपू पठान निवासी झालरा मस्जिद बेगू होना बताया.


 पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को उनके कब्जे से दो लोहे की छुरी, कटार,  लोहे की फैंट, पांच कपड़े के मुखोटे एवं तीन लकडिय़ां एवं मोटर साईकिल मिली, जिसे जब्त कर ली गई. पुलिस ने गंगापुर थाने पर प्रकरण अपराध धारा 399, 402 भादस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया है.


Reporter- Mohammad Khan


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः  REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें