रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहण, एक युवक ने 26वीं बार डोनेट किया ब्लड
कस्बे मे संचालित भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे सातवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया. भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढ़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद
भीलवाड़ा: कस्बे मे संचालित भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मे सातवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । शिविर में 85 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया. भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढ़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद की फूलियाकलां शाखा की ओर से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय परिसर मे सातवां रक्तदान शिविर लगाया गया.
शिविर का शुभारम्भ रविवार सुबह शाहपुरा प्रधान माया जाट के मुख्य आतिथ्य एवं फूलियाकलां सरपंच आजाद राव की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान पूर्व सरपंच किशनलाल गोदार, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार बलाई एवं पूर्व सरपंच लक्ष्मी धोबी भी मौजूद रहे. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पूर्व सरपंच मुकेश कुमार बलाई एवं उनकी पत्नी प्रसन्न देवी ने एक साथ रक्तदान किया. बीस वर्षीय छात्रा काव्या जैन ने पहली बार रक्तदान किया. वहीं जीएसएस राजपुरा के अध्यक्ष अमित पारीक ने 26वीं बार रक्तदान किया.
रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
पारीक ने बताया कि उनका लक्ष्य पचास यूनिट रक्तदान करने का है. सुबह 10 से 4 बजे तक आयोजन शिविर मे रक्त संग्रहण महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा की टीम ने किया. भारत विकास परिषद की ओर से रक्तदाताओं को ओपरणा ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बांगड़, शाहपुरा शाखा के जयशंकर पाराशर, भारत विकास परिषद फूलियाकलां के अध्यक्ष सुभाषचंद्र लढा़ , सचिव ओमप्रकाश सेन , कोषाध्यक्ष कमलेश सोमानी , बसंतकुमार नौलखा , अशोक कुमार टेलर , जिनेन्द्र जैन , महेश कुमार पाराशर, मुकेश कुमार लामरोड, देवेंद्र टेपन , धर्मप्रकाश ओझा , हरिसिंह लामरोड , राजेंद्र गोखरू , हरकचंद रैगर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
Reporter- Dilshad khana