भीलवाड़ा महोत्सव: मंत्री रामलाल जाट और डीएम ने साझा की महोत्सव की जानकारी, दो दिनों तक देखेगा राजस्थानी रंग..
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान की आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाए. यह बात राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं. भीलवाड़ा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक मनाया जाएगा.
भीलवाड़ा: राजस्थान में भीलवाड़ा महोत्सव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 12 से 14 जनवरी तक ये कार्यक्रम चलेगा, जिसमें राजस्थानी रंग की बहार रहेगाी. राजस्व मंत्री ने कहा कि इससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने भीलवाड़ा महोत्सव के आयोजन को लेकर शुभकामनाएं दी. जाट ने महोत्सव में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए हमीरगढ़ स्थित ईको पार्क भ्रमण संबंधी जानकारी भी दी.
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने वार्ता में भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों के कैलेंडर को लेकर जानकारी पत्रकारों से साझा की. उन्होंने महोत्सव के दौरान प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों का समय, स्थान आदि की जानकारी दी. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने भीलवाड़ा महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सभी के सहयोग की बात कही. इसके साथ ही पत्रकारों ने महोत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न सुझाव भी राजस्व मंत्री व जिला कलक्टर के समक्ष पत्रकार वार्ता मे रखें.
पोस्टर्स का किया विमोचन
राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर आशीष मोदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल ने इस दौरान भीलवाड़ा महोत्सव के पोस्टर्स का विमोचन भी किया. भीलवाड़ा महोत्सव के प्री इवेंट के रूप में प्रतिदिन 12 जनवरी तक ऑनलाइन क्विज भीलवाड़ा महोत्सव में प्री- इवेंट के रूप में 12 जनवरी तक प्रतिदिन भीलवाड़ा गोट टैलेंट ऑनलाइन क्विज रखी गई है जिसके प्रभारी सहायक कलक्टर एवं सहायक मजिस्ट्रेट, आईएएस गौरव बुडानिया है. क्विज में प्रतिदिन दो टास्क दिए जाएंगे जिनका प्रत्युत्तर 94689 86001 पर व्हाट्सएप द्वारा भेजना है. प्रथम 3 प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
यह रहेंगे प्रतिदिन के टास्क
6 जनवरी को पेटिंग प्रतियोगिता, सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर कम्पीटिशन व स्कूल के साथ सेल्फी, 7 जनवरी को सेल्फी विद पेट्स व फिटनेस कम्पीटिशन, 8 जनवरी को ड्रेस लाइक किंग व क्विन फोटो प्रतियोगिता, 9 जनवरी को डांस व कॉमेडी विडियो क्लिप प्रतियोगिता व 10 जनवरी सेल्फी विद ग्रेन्ड पेरेन्ट्स व डॉटर्स, 11 जनवरी को भीलवाड़ा, भारत व विश्व पर आधारित ऑफलाइन क्विज प्रतियोगिता राजेन्द्र मार्ग विद्यालय में व 12 जनवरी को शोभायात्रा के साथ फोटो व मिमिक्री विडियों प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
यह रहेंगे प्रस्तावित कार्यक्रम
12 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक राजेन्द्र मार्ग से हॉट एयर बलून, पैराग्लाइडिंग, जिपलाइन एवं एडवेंचर गतिविधियां व पतंगबाजी की जाएगी. इसके लिए भीलवाड़ा तहसीलदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. चित्रकूट धाम/राजेन्द्र मार्ग में प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक तीनों दिन बुक फेयर लगाया जाएगा.
उपखण्ड अधिकारी भीलवाड़ा इसके लिए प्रभारी अधिकारी होंगी. प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक 12 से 14 जनवरी तक चित्रकूट धाम में आर्ट एग्जीबिशन (आकृति कला संस्थान) होगा. महाप्रबंधक डीआईसीसी इसके प्रभारी अधिकारी है. प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चित्रकूट धाम में पेंटिंग, मांडना, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताएं होगी. व्याख्याता अनुप्रिया इनकी प्रभारी हैं. भीलवाड़ा महोत्सव में तीनों दिन दोपहर 4.30 बजे से सायं 6.30 बजे तक नगर परिषद टाउनहॉल में थिएटर होगा. जहां हास्य चुड़ामणि (भोपाल), प्रेमरामायण (दिल्ली), भोपा भेरुनाथ (भीलवाड़ा) नाटक का मंचन किया जायेगा। नगर परिषद आयुक्त इसकी प्रभारी अधिकारी होंगी.
सायं 4 बजे से सायं 5 बजे तक चित्रकूट धाम में मलखंभ होगा, जिला खेल अधिकारी इसके प्रभारी अधिकारी होंगे। सायं 5 बजे से सायं 6 बजे तक गैर नृत्य प्रदर्शन राजेन्द्र मार्ग स्कूल में किया जाएगा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इसके प्रभारी अधिकारी है. भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान तीनों दिन सायं 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक एन्टरप्रन्योर मेन्टोरशिप टॉक शो राजेन्द्र मार्ग स्कूल में होगा.
सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रभारी होंगे. रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक राजेन्द्र मार्ग स्कूल में सांस्कृतिक संध्या-सांस्कृतिक केन्द्रों के लोक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट इसके प्रभारी होंगे। रात्रि 10 बजे लेन्टर्न शो होंगे. इसके लिए नगर विकास न्यास सचिव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
13 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक ईको वॉक/नेचर वॉक इको पार्क, हमीरगढ़ में की जाएगी. उपवन संरक्षक इसके लिए प्रभारी अधिकारी हैं. प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे राजेन्द्र मार्ग स्कूल में स्पीक मैके व कत्थक कार्यक्रम होंगे. जिला रसद अधिकारी निरमा विश्नोई को इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक राजेन्द्र मार्ग में होट एयर बलून एवं एडवेंचर गतिविधियां की जाएगी.
प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक कुश्ती प्रतियोगिता चित्रकूट धाम में आयोजित होंगी. जिला खेल अधिकारी प्रभारी अधिकारी है. प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक सूचना केन्द्र चौराहे पर फ्लोरल शो किया जाएगा.
तहसीलदार भू-राजस्व को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालय में करियर काउंसलिंग की जाएगी. जिला रोजगार अधिकारी को इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. वहीं, प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चित्रकूट धाम में खाना खजाना प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता, मटकी/चम्मच दौड़, चेयर रेस, साफा बांधों प्रतियोगिता होंगी.
जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. दोपहर 3 बजे राजेन्द्र मार्ग स्कूल में स्केटिंग होगी. जिला खेल अधिकारी प्रभारी अधिकारी होंगे। राजेन्द्र मार्ग स्कूल में सायं 5 बजे से सायं 6 बजे तक राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल ग्रुप द्वारा घूमर नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा.
राजस्थान घूमर डांस फेस्टिवल ग्रुप के अभिनेता आर्यन महेश्वरी, ब्रांड एंबेसडर व अभिनेत्री शिवानी पुरोहित, मैनेजिंग डायरेक्टर अर्जुन खटवानी के निर्देशन में घूमर नृत्य किया जायेगा. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रभारी होंगे. सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक प्रतापनगर स्कूल ग्राउण्ड में हॉकी प्रतियोगिता होगी. सायं 6 बजे से सायं 7 बजे तक शरीर शोष्टव (बॉडी बिल्डिंग) प्रतियोगिता चित्रकूट धाम में होगी. जिला खेल अधिकारी को इसके लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. राजेन्द्र मार्ग स्कूल में रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्टार म्युजिकल नाईट रहेगी. सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्टेट इसके प्रभारी अधिकारी होंगे. रात्रि 10 बजे राजेन्द्र मार्ग स्कूल से आतिशबाजी की जाएगी.
14 जनवरी शनिवार को राजेन्द्र मार्ग स्कूल में प्रातः 10 बजे से स्पीकमैके द्वारा भरतनाट्यम (तान्या सक्सेना) किया जायेगा. प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक राजेन्द्र मार्ग स्कूल में हॉट एयर बलून एवं एडवेंचर गतिविधियां होगी। प्रातः 10 बजे सायं 6 बजे तक चित्रकूट धाम में कुश्ती प्रतियोगिता होंगी. चित्रकूट धाम में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रस्सा-कस्सी, सतोलिया प्रतियोगिताएं होगी. जिला खेल अधिकारी इसके प्रभारी अधिकारी होंगे.
प्रातः 11 बजे से सायं 6 बजे तक चित्रकूट धाम में स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा गायन, वादन, नृत्यन, मिमिक्री, स्टेण्ड-अप कॉमेडी प्रतियोगिताएं चित्रकूट धाम में होगी. एसीईओ जिला परिषद नेहा छीपा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.
प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक करियर काउंसलिंग की जाएगी. चित्रकूट धाम में सायं 4 बजे से सायं 5 बजे तक तीरंदाजी कार्यक्रम होगा. जिला खेल अधिकारी इसके प्रभारी अधिकारी होंगे. रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन राजेन्द्र मार्ग स्कूल में कुमार विश्वास एण्ड ग्रुप द्वारा किया जाएगा. सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्टेªट इसके प्रभारी अधिकारी होंगे.
Reporter- Mohammad Khan