Bhilwara News: हनुमान नगर थाना क्षेत्र के बारला पोलिया गांव में 2 दिन पूर्व रात्री को हुई महिला के साथ लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हनुमान नगर थाना अधिकारी स्वागत पांड्या ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 30.05.2023 को थाना हनुमान नगर पर 60 वर्षीय भुरी देवी पत्नी हरजीराम जाति गुर्जर निवासी बारला पोलिया ने एक रिपोर्ट दी कि में व मेरी भतीजी जमना घर पर सो रहे थे. रात्रि करीब 2.00 बजे अज्ञात व्यक्ति घर के कमरे का गेट तोड़कर घुसे व मेरे मुंह में कपड़ा ठुंस कर मुझे व मेरी भतीजी को कम्बल रजाई से दबाकर मेरे कडुले 1 किलो वजनी व मेरी भतीजी की 1 किलो वजनी कनकती छीनकर फरार हो गये.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना को गंम्भीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आदर्श सिधु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देशन पर हंसराज बैरवा वृताधिकारी जहाजपुर के सुपरविजन में मन थानाधिकारी स्वागत पांड्या के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

टीम ने तकनीकी विश्लेषण की सहायता से व घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाये । आस पास की पुछताछ व साक्ष्यों की कड़ी से कड़ी जोड़ने पर पता चला कि आरोपी रामनाथ पिता सोराम जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी मोचडिया का खेड़ा थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाडा द्वारा घटना घटित की गई है.


इस पर तुरन्त टीम ने आरोपी रामनाथ पिता सोराम जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी मोचडिया का खेड़ा थाना मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा व उसके साथ आरोपी रंगलाल पिता प्रताप जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी जालम की झोपडिया जैतपुरा बांध थाना मांडलगढ जिला भीलवाडा को डिटेन कर पुछताछ की तो बताया कि वे नशे के आदी है. कर्जा चुकाने के लिये रूपये की आवश्यकता होने से उक्त वारदात को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें- Alwar: कौन है हनुमान सैनी, जिसके 35 साल बाद जिंदा लौटने पर परिजन बोले- बजरंगबली का चमत्कार


आरोपी पीड़ित वृद्धा का रिश्ते में जवाई लगता है. जिससे उसको घटनास्थल की पूर्व जानकारी थी. आरोपियों की निशादेही से घटना में लुटे गये आभुषण कडे़ व कनकती बरामद किये गये. घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की गयी है.
वहीं इस दौरान पुलिस टीम में राकेश भंडारी कानि0 लालाराम कानि0, राजेन्द्र कानि0 247 थाना हनुमान नगर की विशेष भूमिका रही.