Jahazpur, Bhilwara News: भारतीय जनता पार्टी मंडल कोटड़ी द्वारा आज रेडवास गांव में कोठारी नदी किनारे स्थित देवनारायण के यहां मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जन आक्रोश रैली संबंधित चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य अतिथि प्रधान करण सिंह बेलवा रहे. भारतीय जनता पार्टी कोटड़ी मंडल कार्यसमिति की बैठक में मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुखशंकर गुर्जर, पूर्व प्रधान और पंचायत समिति सदस्य जमुना लाल डीडवानिया, बनवारी शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैया लाल जाट, कैलाश तिवारी, हीरालाल जाट पूर्व सीआर, भंवर जाट किसान मोर्चा अध्यक्ष, ओबीसी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह हाडा आदि उपस्थित रहे.


यह भी पढे़ं- पति की हत्या कर आशिक संग रंगरलियां मना रही थी बहू, ससुर ने ऐसे किया भंडाफोड़


साथ ही पूर्व मंडल महामंत्री सरवन सोनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम रायका, दयाल सिंह, कालू सुवालका, शिवराज खटीक, बड़ला सरपंच शिवलाल जाट, पूर्व सरपंच अमर गाडरी, लक्ष्मण गाडरी, मंडल महामंत्री धर्म जीनगर, श्रीकल्याण आचार्य, एडवोकेट सत्यनारायण तेली, रेड़वास सरपंच जगन्नाथ बलाई, रामनारायण जाट, बद्री जाट, श्याम वैष्णव, बन्ना राज सिंह, नारायण गुर्जर, गणपत सिंह, मांगू पूरी, देवराज जाट, राघव आचार्य, बीजेपी कार्यकर्ता की उपस्थिति में जन आक्रोश रैली के बारे में विचार विमर्श किया गया. सरकार की 4 साल की विफलताओं के बारे में चर्चा की गई.



प्रधान कोटड़ी करण सिंह बेलवा ने कहा कि प्रदेशयापी जन आक्रोश रैली आयोजित की जा रही है. उसी को लेकर यह जो राजस्थान की जो सरकार है, उसी को लेकर पूरे प्रदेश में जन जागरण का कार्य चालू किया जा रहा है. कोटड़ी क्षेत्र के पंचायतों में जन आक्रोश रैली के प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए. जन आक्रोश रैली में एक रथ रहेगा और वह हर ग्राम पंचायत स्तर पर जाएगा, उसमें एक बॉक्स रखा होगा, जिसमें कांग्रेस सरकार के 4 साल की नाकामियों और जनहित में सफल नहीं हुए कार्यों को पत्र के माध्यम से उस बॉक्स में डालने जाएंगे. उसे हमारे जनप्रतिनिधि राजस्थान सरकार के पास जाएंगे.


क्या बोले भाजपा मंडल अध्यक्ष कोटड़ी 
भाजपा मंडल अध्यक्ष कोटड़ी प्रहलाद सेन ने कहा कि कोटड़ी मंडल की बैठक देवनारायण मंदिर पर संपन्न हुई, जिसमें जन आक्रोश रैली को लेकर चर्चा की गई. इस मीटिंग के माध्यम से सरकार की सरकार की 4 साल की नाकामियों को उजागर की जाएगी. इस मीटिंग में जो भी पंचायत स्तर, विधानसभा, मंडल में काम नहीं हुए हैं. उसकी एक शिकायत पेटी का उस रथ में लगेगी, जिसमें कार्यकर्ता स्थानीय मुद्दों को लिखकर उस पेटी में डालें डालेंगे. वह सारे लेटर हमारे जनप्रतिनिधि राजस्थान सरकार के पास ले जाएंगे.


Reporter- Dilshad Khan