Bhilwara news: कस्बे के निर्माणाधीन हाईवे 158 पर मांडल कस्बे के मुड़ाव तालाब की पाल के समीप बारिश से गीले हुए रोड़ पर पीसलने से बस पलट गई. बस में सवार एक ही परिवार के 40 यात्रियों में से करीब आठ यात्री घायल हो गए जिन्हे 108 की मदद से उपजिला चिकित्सालय मांडल पहुंचाया. घायलों में एक वृद्ध यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं मांडल उपजिला अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद हल्की चोटें आने वाले घायलों को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षैत्र वासियों का कहना है की अस्पताल प्रशासन की चिकित्सा सुविधा की ये लापरवाही काफी समय से देखी जा रही है जिसपर मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत ने उचित संज्ञान लेकर करवाई की बात कही है. जानकारी के अनुसार पाली जिले के सुमेरपुर कस्बे के नजदीकी बांकली गांव से भीलवाड़ा गाँची परिवार में ग्रह प्रवेश के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक ही परिवार के करीब 40 सदस्य बस में सवार होकर आ रहे थे की मांडल तालाब की पाल के पास स्थित मोड़ पर बारिश से फैले कीचड़ से फिसलने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. एकाएक हुए हादसे से अफरा तफरी मच गई. बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए.


यह भी पढ़े- Sikar: भूत उतारने के नाम पर 19 साल की लड़की को कमरे ले गया महंत, फिर बनाया हवस का शिकार


गनीमत रही की कोई हताहत नहीं नही हुआ. सूचना पर मांडल 108 पायलट हनीफ मोहम्मद मेलनर्स शोभित शर्मा मौके पर पहुंचे. और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका महज प्राथमिक उपचार कर अधिकांश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सा प्रशासन की लापरवाही पहले भी सामने आ चुकी है. चिरंजीवी योजना में भर्ती किए मरीजों को 24 घंटे रखे बगैर ही डिस्चार्ज कर देते है।घायलों में संतोष उम्र 45 वर्ष, भीमा राम पुत्र लिंबाराम उम्र 70, मोडाराम पुत्र सुराराम उम्र 65 वर्ष, मोती लाल पुत्र इंदु लाल उम्र 56 वर्ष, मेघा राम पुत्र जेपा राम उम्र 57 वर्ष, लक्ष्मी देवी पत्नी मोड़ा राम 50 वर्ष को जिला अस्पताल रेफर किया गया.


REPORTER- MOHAMMAD KHAN