Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए खामोर ग्राम पंचायत के बहका खेड़ा गांव का एक बुजुर्ग व्यक्ति 28 जनवरी को सुबह 11 बजे अपने बहन व भानेज के परिवार के साथ गंगा में डुबकी लगाने गया तत्पश्चात गंगा में स्नान कर बुजुर्ग प्रताप कुमावत उम्र 72 वर्ष बाहर निकल गया तथा शेष परिवार के सदस्य स्नान कर रहे थे, तभी अपने कपड़ों के पास गया बुजुर्ग प्रताप कुमावत भारी भीड़ में लापता हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


देवलिया कलां के 4 किलोमीटर दूरी पर खेड़ी गांव में बुजुर्ग की बहन व उसका परिवार रहता है, उनके साथ करीब 2 गाड़ियों में 15 महिला पुरुष प्रयागराज कुंभ मेले में स्नान करने 26 जनवरी को सुबह रवाना हुए, जिसके बाद 27 जनवरी को रात तक प्रयागराज कुंभ मेले में पहुंचे और 28 जनवरी को सुबह स्नान करने के दौरान स्नान कर बुजुर्ग प्रताप कुमावत अपने कपड़ों के पास गंगा से बाहर गया, जिसके बाद से लापता है.



खेड़ी निवासी भानेज रतन कुमावत ने बताया की 28 को स्नान करक बाहर निकले मामा प्रताप नहीं मिल रहे हैं. रतन ने बताया की लापता होने के बाद से अभी तक मामा को काफी तलाश किया पर पता नहीं लग रहा है. अन्य लोग भी तलाश कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई.



रतन ने बताया की स्नान करने की जगह से लापता मामा की तलाश करते अभी तक घूमकर वापस वहाँ नही पहुंच पाए जिस जगह स्नान किया था. तलाश करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बुजुर्ग के लापता होने की खबर सुनकर परिवारजन सकते में आ गए हैं. साथ में गए लोग पिछले 48 घंटो से बुजुर्ग की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है. पूरे महाकुंभ में जगह जगह तलाश कर लिया लेकिन प्रताप कुमावत परिजनों को नहीं मिले. घूम घूम पर तलाश के दौरान परिजनों के हाथ पांव में सूजन आ गई, उनके साथ गई बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.



ये भी पढ़ें- बाबा श्याम के मेले को लेकर हुई बैठक, कुंभ की तर्ज पर होगी वार्षिक मेले की व्यवस्थाएं