Bhilwara News: रायला भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाइवे पर स्थित लाम्बिया टोल प्लाजा पर कैंप लगाकर भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की आंखों की फ्री जांच की गई. वही वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए गए, जिसके कारण सड़क हादसे में भी कमी आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं आप को बता दे की लाम्बिया टोल प्लाजा NHAI की टीम ने नेशनल हाइवे से गुजरने वाले ट्रक चालकों को रोक कर आखों की जांच के लिए प्रेरित किया. आखों की जांच के पश्यात जरूरत पड़ने पर दवा और चश्मा भी फ्री दिया गया. रोड सेफ्टी माह के तहत यह अभियान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का भीलवाड़ा इकाई की ओर से 31 जनवरी तक चलेगा.


इस मौके पर इस मौके पर RTO इंस्पेक्टर रामराज खाती, IRB CGM शरद माथुर, IRB DGM विश्ववास शत्ररे, टोल मैनेजर महेश पाटिल, सुनील केटकर,रिद्धकरण के साथ NHAI व IRB टीम के सदस्य उपस्थित थे. सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया- अभियान के तहत जनवरी माह के हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हाईवे के टोल प्लाजा पर नेत्र सहायक ड्राइवरों की स्क्रीनिंग करेंगे.


जांच के बाद वाहन चालकों को जरूरत अनुसार चश्मे और दवा भी देंगे.