भीलवाड़ा न्यूज: अवैध लॉटरी ड्रा से चला लूट का `खेला`,6 शातिरों का था गिरोह, 2 गिरफ्तार
Bhilwara News: भीलवाड़ा की कोटड़ी चारभुजा नाथ के नाम पर अवैध रूप से लॉटरी ड्रा चला कर 6 शातिर लोगों ने करीब 1 लाख लोगों से 5 करोड़ रुपये ठगे. पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार.
Bhilwara News: भीलवाड़ा के कोटड़ी आस्था के धाम कोटड़ी चारभुजा नाथ के नाम पर अवैध रूप से लॉटरी ड्रा चला कर 6 शातिर लोगों ने करीब 1 लाख लोगों से 5 करोड़ रुपये ठग लेने का मामला सामने आया है. कोटड़ी श्याम के नाम पर इनाम खोलने की स्कीम चलाकर क्षेत्र सहित प्रदेश भर के लोगों से करोड़ों रुपए एकत्रकर मामूली इनाम के नाम पर करोड़ों डकारने की फिराक में थे,
लेकिन रविवार को लक्की ड्रा खोलने से पूर्व ही पुलिस की छापेमारी में 2 लोगों को पकड़ लिया.जबकि मौका पाकर 4 जने मौके से भाग गए. जिनकी पुलिस तलाश करने में जुट गई है.कोटड़ी पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के सदर थाना इलाके के गोविन्दम पैलेस रिसॉर्ट से लक्की ड्रा खोलने में काम आने वाली सामग्री भी जब्त की हैं.
कोटड़ी थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने बताया उन्हें जानकारी मिली कि कोटड़ी श्याम के नाम पर अवैध लक्की ड्रॉ खोलने की तैयारी चल रही है. पुलिस ने जब मंदिर ट्रस्ट से इसकी जानकारी की गई तो पता चला कि मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई ऐसी स्किम नहीं चला रखी है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कस्बा निवासी पंकज सेठी पिता श्रवण सेठी निवासी पुराना बस स्टैंड कोटड़ी,नारायण तेली व हितेश पिता नेमीचंद गोधा,संजय सुवालका ,प्रदीप सुवालका ,सुरेश सुवालका नामक व्यक्ति यह स्कीम चला रहे है.
पुलिस ने ऑनलाइन 500 रुपए का एक टोकन बोगस ग्राहक बनकर खरीदा तो शातिर ठगों ने कहा कि 31 दिसंबर को कोटड़ी श्याम दरबार में लक्की ड्रा खोला जायगा जिसमे करोड़ो का इनाम खुलेगा.पुलिस ने ड्रा खुलने के समय इन्हें दबोचने का प्लान बनाया. लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगने से लॉटरी खोलने का स्थान बदलते रहे बाद में पुलिस को गोविन्दम पैलेस की लोकेशन मिली.
पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गोविन्दम पैलेस की घेराबंदी करके वहां से हितेश गोधा व प्रदीप सुवालका को ड्रॉ खोलने से पूर्व ही पुलिस ने दबोचा लिया जबकि पंकज सेठी ,संजय सुवालका,सुरेश सुवालका व नारायण तेली मौके से अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे , गिरफ्तार आरोपियों को देर रात पुलिस कोटड़ी थाने लेकर आई जिसके बाद 6 जनो पर 420,406 ,120 की धारा में षडयंत्र रचकर इनामी योजना का झांसा देकर रुपए एठने की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कोटड़ी श्याम का नाम लेकर रुपए एठने पर भक्तो में आक्रोश
कोटड़ी श्याम दरबार क्षेत्र का मुख्य आस्था का केंद्र है,मंदिर ट्रस्ट की बिना अनुमति के भगवान के नाम पर इनामी योजना चलाकर करोड़ों ठगने वाले इन लोगों के खिलाफ अब आम भक्तों में आक्रोश व्याप्त है.भक्तों ने प्रभु कोटड़ी श्याम के नाम पर अवैध उगाई का धंधा करने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की है.
गांवों तक फैला हैं लक्की ड्रा का जंजाल
गौशालाओं एवं मंदिरों के नाम पर लकी ड्रा खोलने का यह गोरख धंधा अब गांव गांव तक पहुंच चुका है. गली-गली में लकी ड्रा के एजेंट आम जनता की गाड़ी कमाई को लूटने में लगे है.
इस तरह देते है झांसा
लक्की ड्रा स्किम चलाने वाले शातिर लोग पहले महेंगे वाहन ,लग्जरी कारे ,सहित बुलट गाड़ी व आईफोन आदि का कीमती सामान का पेम्पलेट छपवाकर लोगों को भर्मित करके रुपए ऐंठने का काम किया जाता है ,कई लोग भजन संध्या करवाकर यूट्यूब पर लाइव भी करते हैं ,लोगों को देवी देवताओं के नाम ,मंदिर बनाने सहित गौशालाओं का सुधार करने के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए ठग कर मामली राशि का इनाम देकर शेष राशि डकार जाते है.