Jahazpur, Bhilwara News: जिले की कोटड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में बड़लियास क्षेत्र के सुठेपा ग्राम पंचायत के उदलियास माफी गांव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 14 वर्ष का शुभारंभ हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उद्घाटन मुकाबला भीलवाड़ा बनाम करेड़ा के बीच खेला गया, उद्घाटन मुकाबले में राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने व्हिसल बजाकर शुरू किया.


यह भी पढे़ं- वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण


उदलियास माफी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज 66 वीं जिला स्तरीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता छात्र-छात्रा 14 वर्ष की शुरुआत हुई, प्रतियोगिता में 55 टीमें भाग लेगी . चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन 16 नवंबर को होगी. मुख्य तकनीकी सलाहकार युवराज किर ने बताया कि 14 वर्ष छात्र-छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में 40 व छात्र वर्ग में 15 टीमों के 660 खिलाड़ी भाग लिया .


प्रधानाध्यापक श्यामलाल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मुकाबले के अति विशिष्ट अतिथि विवेक धाकड़ पुर्व विधायक मांडलगढ़, विशिष्ट अतिथि गोपाल मालवीय, सतीश जोशी प्रधान मांडलगढ़, ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय पूर्व प्रधान कोटड़ी, थाना प्रभारी शिवचरण, सत्यनारायण शर्मा सीबीईओं कोटड़ी, राधेश्याम सैनी पीईईओं सूठेपा, भंवरलाल गूर्जर पंचायत समिति सदस्य, सरपंच लाली देवी जसावत, आमा सरपंच गोपाल सुवालका, बड़लियास सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, जीवा खेड़ा पूर्व सरपंच शोभालाल जाट, सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका, किशनगढ़ पुर्व सरपंच अरविंद सिंह उपस्थित रहे.


यह भी पढे़ं- भाई नहीं कर पाया दुष्कर्म तो घोंट डाला बहन का गला, बोला- किसी को बताना नहीं था


इनके अलावा तेज सिंह लसाडिया, युवराज सिंह सुरास, भेरूलाल, ज्वाला सिंह, सुनील, धीरज सिंह रेड़वास, भगवती लाल गुर्जर, रामपाल चतुर्वेदी, शम्भु लाल जायसवाल, धनश्याम राठी, सत्यनारायण काबरा आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. मंच का संचालन कुमार शिव पिथास ने किया. ग्रामीणों के द्वारा अतिथियों का माला और साफा बंधवाकर स्वागत सत्कार किया. राज बीज निगम अध्यक्ष गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा.



Reporter- Dilshad Khan