Bhilwara News : भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिपुरा गांव में नाबालिग के साथ हुई हैवानियत मामले पर बड़ी खबर है,राज्यमंत्री धीरज गुर्जर के दखल के बाद खत्म हुआ कोटड़ी धरना. सवाईभोज मंदिर के महंत सुरेश दास महाराज के निवेदन पर धरना स्थल पहुंचे, राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जिस बच्ची के साथ यह घटना हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वह किसी दल या संगठन की नहीं हिंदुस्थान की बेटी थी, और उसे न्याय दिलाने के लिए किसी भी दल को राजनीति नहीं करना चाहिए. इस मामले में आरोपियो को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस ना सिर्फ़ 15 दिन में चालान पेश करेगी, बल्कि मामले को सीएम अशोक गहलोत ने ऑफ़िसर केस स्कीम में लेकर जाँच एडीजी क्राइम दिनेश एनएम को सौंपी है.


उन्होंने कहा कि यह अवस्था होनी चाहिए कि कोर्ट तारीख पर तारीख ना दें बल्कि डे टू डे सुनवाई कर जल्द मामले का निस्तारण कर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाएगी.जिला कलेक्टर आशीष मोदी,पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि 15 दिन में पुलिस चालान पेश करने का पूरा प्रयास करेगी.


इस केस में विशेष अधिकारी नियुक्त कर न्यायालय में जल्दी सुनवाई के हर संभव प्रयास होंगे.मृतक बालिका के परिजनों को मुआवजे के तौर पर 53.50 लाख रुपए सरकार की ओर से देने की घोषणा की गई.धरना समाप्ति की घोषणा के बाद विजय बैंसला ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो वह फिर आएंगे, ककुछ देर की गहमा गहमी के बाद मामला शांत हो पाया.


ये भी पढ़ें- राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता