Bhilwara News: अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा, एक दर्जन वाहन प्रभावित, राहत कार्य जारी
अजमेर भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित कोठारी नदी की पुलिया पर घने कोहरे के चलते एक के बाद एक वाहन टकरा गए. वाहनों की संख्या एक दर्जन के करीब बताई जा रही है. इनमें एक यात्री बस भी शामिल है. उधर हादसे के बाद भीलवाड़ा अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
Bhilwara News: अजमेर भीलवाड़ा हाईवे पर स्थित कोठारी नदी की पुलिया पर घने कोहरे के चलते एक के बाद एक वाहन टकरा गए. वाहनों की संख्या एक दर्जन के करीब बताई जा रही है. इनमें एक यात्री बस भी शामिल है. उधर हादसे के बाद भीलवाड़ा अजमेर हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मांडल थाने के साथ ही आसपास के थानों से भी पुलिस जाप्ता मौके पर बुलवाया गया है. पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास कर रही है वहीं एक व्यक्ति के ट्रक में फंसा है, जिसे बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मांडल थाना क्षेत्र में घना कोहरा छाया भांकरोटा जैसे हादसे का कारण बन गया. नदी किनारे कोहरे के चलते हाईवे पर विजिबिलिटी काफी कम थी. यही वजह रही की मांडल स्थित कोठारी नदी की पुलिया पर एक ही लेन में चल रहे दो वाहन टकरा गए. इसके बाद पीछे से आए के बाद एक करीब एक दर्जन वाहनों की भी भिड़ंत हो गई. वाहनों की गति धीमी होने के चलते कोई गंभीर दुर्यटना नहीं हुई लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है.
वही सड़क की दूसरी दिशा में एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी मौजूद था, यदि हादसा दूसरी लेन में हुआ होता तो घटना भांकरोटा की घटना जैसा रूप ले सकती थी. वही इस हादसे में एक ट्रक में सवार व्यक्ति भी केबिन में फंस गया, जिसे निकालने के प्रयास जारी है. उधर इस दुर्घटना के बाद वाहनों में सवार लोगों के साथ ही चालकों में अफ़रा तफरी मच गई.
वही देखते ही देखते हाईवे पर लंबा जाम लग गया. दुर्घटना और सूचना मिलते ही मांडल थाना प्रभारी संजय गुर्जर मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचने के साथ ही जाम खुलवाने के भी प्रयास शुरू किए है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!