Bhilwara News: भीलवाड़ा के महेशपुरा के बनास नदी पुल में गड्ढा हो गया है, बीती मध्य रात्रि से ही बनास नदी की पुलिया पर एक से डेढ़ फुट पानी आया था,जो सुबह कम होने लगा तब लोगों को पुलिया के बीचो बीच एक बड़ा सा खड़ा होने का पता चला,जिससे सूचना प्रशासन को लगी तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पुलिया पर खड्डे की सूचना मिलते ही बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण मय जाब्ता पुलिया के दोनों तरफ अपने जवानों को लगाकर मार्ग को बंद किया.तकरीबन साल भर पहले ही गड्ढा हो रहा था.


दो तीन बार वापस रिपेयरिंग की गई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ समय वर्ष पहले पुलिया टूट गई थी जिसको मरम्मत की लेकिन उसमें लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण पानी के बहाव के साथ नीचे डाली गई मिट्टी बह गई और खड़ा हो गया था,जिसको दो तीन बार वापस रिपेयरिंग की गई, लेकिन लीपापोती के चलते थोड़ी से पानी के बहाव होने के साथ ही वह फिर से खड़ा हो जाता,मातृकुंडिया बांध का पानी निरंतर बनास नदी में छोड़ा जा रहा है. इसके चलते नदी में पानी की आवक बनी हुई है.


बड़लियास थाना का जाप्ता तैनात 


 वहीं, पुलिया पर पानी आने के चलते यह गड्ढा दिखाई नहीं देगा,जिसके चलते वहां से गुजरने वाले दुपहिया या आमजन खड्डे में गिर कर हादसे का शिकार हो सकते हैं.पुलिया पर गड्ढे की सूचना मिलते ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से आसपास की सड़क को तोड़कर मरम्मत का काम शुरू किया,मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता सोहन लाल बेरवा सहित बड़लियास थाना का जाप्ता तैनात हैं.


आवाजाही शुरू कर दी जाएगी


वहीं, सहायक अभियंता बेरवा ने बताया कि गिट्टी से पुलिया की मरम्मत कर उसका रेत डालकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.अगर प्रशासन समय रहते नहीं चेतता तो पुलिया टूटने के बाद आसपास के दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कर जाता. वही,जिला मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता.


ये भी पढ़ें- करीना के लाडले तैमूर अली खान ने मांगे गुलाब जामुन, लोग बोले- गजब! इसे हिंदी आती है