Bhilwara News: शाहपुरा में 7 से 12 जनवरी तक होने वाली मिनी जंबूरी प्रतियोगिता स्थल का भूमि पूजन के साथ ही कार्य तीव्र गति के साथ चल रहा है राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड शाहपुरा के तत्वावधान में मिनी जंबूरी का आयोजन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने बताया कि मिनी जंबूरी प्रतियोगिता 25 बीघा की भूमि पर आयोजित हो रही है. जिसमें शाहपुरा व भीलवाड़ा से लगभग 1500 से 2000 हजार स्काउट गाइड्स छात्र छात्राएं भाग लेंगे. स्काउट विभाग तथा गाइड विभाग के आवास अलग-अलग स्थान पर बन कर तैयार हो चुके हैं.सभापति रघुनंदन सोनी द्वारा मिनी जंबूरी को लेकर नगर परिषद से सहयोग के साथ ही देखरेख की जा रही है. साथ ही पहली बार शाहपुरा क्षेत्र में आयोजित हो रहे खुले मैदान में टेंट कैंप को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है तथा सुविधाए उपलब्ध करा रहे हैं.


 



सुरेश चंद्र शर्मा संघ सचिव ने बताया कि राजस्थान में पहली बार किसी स्थान पर होने वाली मिनी जंबूरी प्रतियोगिता में लकड़ी का गेट आकर्षण होगा साथ ही स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, इसमें 100 टीचर मौजूद रहेंगे. कैंप पूरी तरह से आवासीय होगा.


 



 



जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी,प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड रीता धोबी, स्थानीय संघ के अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, सचिव उर्मिला पाराशर,प्रभारी नवनीत सिंह राणावत, स्थाई सदस्य अखिल व्यास, विनोद पाराशर, मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़,रश्मि व्यास, चंद्रशेखर जोशी , शिवम सिंह हाडा अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

 



 



 



 



 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!