Bhilwara Police : कांग्रेस नेता के बेटे को VIP ट्रीटमेंट देने में घिरी भीलवाड़ा पुलिस, ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पकड़े गये थे 14 सटोरिये
Bhilwara Police: भीलवाड़ा शहर की पुलिस संदेह के घेरे में है. रेड के दौरान पकड़े गए 14 नामचीन लोगों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल था. डीएसटी ने दबिश दी तो कोतवाली पुलिस आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में लगी हुई थी. ऐसे में पुलिस पर सवाल उठ रहे है.
Bhilwara Police News : भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बडला चौराहे पर स्थित एक होटल पर मुखबिर की सूचना पर जुआ सट्टा खेलते 14 जुआरियों को हिरासत में लेते हुए पुलिस ने ₹8 लाख 28 हजार रुपए नगदी भी जब्त की थी.
जेड होटल पर जुआ कार्रवाई मामले में भीलवाड़ा पुलिस घिर चुकी है. रेड के दौरान पकड़े गए 14 नामचीन लोगों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल था. डीएसटी ने दबिश दी तो कोतवाली पुलिस आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने में लगी हुई थी. पकड़े गए जुआरी कोतवाल के चेंबर में सोफे पर जुआरी बैठे रहे. कोतवाली से महज चंद मीटर दूरी पर होटल थी लेकिन पुलिस अनभिज्ञ थी. ऐसे में पुलिस पर सवाल उठ रहे है.
नामचीन जुआरियों के चेहरे छिपाने के चक्कर में पुलिस बेनकाब हुई. मीडिया को सख्ती के साथ कार्यवाही से दूर रखा गया. कार्यवाही के 20 घण्टे बाद मामले की जानकारी उजागर की गई.
हैरानी की बात है कि जबकि आरोपियों की रातोरात जमानत हो चुकी थी. धुंधली फोटो भेज के पुलिस ने आरोपियों की इज्जत बचाने का प्रयास किया. टीम ने मौके से होटल मालिक दीपक भदादा, अजय सिंह, विकास, हेमंत पूरी,बजरंग माली, नारायण जाट, राजकुमार केसवानी, सौरभ माहेश्वरी, विष्णु सोनी,सुमित माहेश्वरी, बाल मुकंद सोनी, भेरूलाल माली, प्रवीण धुरानी और इंद्रमाल गुर्जर को गिरफ्तार किया.
भीलवाड़ा पुलिस जुआरियों पर एक्शन को लेकर बरती गई लापरवाही और आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.