जहाजपुरः भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में नृसिंह मंदिर महंत संत रामदास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनंत विभूषित महन्त वशिष्ट जयशरण महाराज ( मस्तराम बाबा) की याद मे विशाल साकेत महोत्सव का आयोजन नृसिंह मन्दिर परिसर मे रखा जा रहा है, जिसमे श्रीमद् भागवत कथा व रामलिला दर्शन का आयोजन दिनांक 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक होगा. बाद 15 हजार लोगों का सामूहिक भंडारे का आयोजन भी होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का वाचन अनंत विभूषण आचार्य डॉ. रामानन्द महाराज रामकुंज कथा मण्डप राम घाट अयोध्या दारा प्रति दिन 12.15 से 4 बजे किया जायेगा. इसी क्रम मे 18 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक रामलीला का आयोजन लाडली जी महाराज मण्डली श्री धाम बरसाना दारा रात्री को 7.15 से 10.30 बजे तक की जायेगी.


यह कार्यक्रम महन्त लक्ष्ममणदास महाराज पंचमुखी दरबार भीलवाड़ा के सानिध्य मे आयोजित होगा जिसमे कही राज्यों से बडे बडे संत महात्मा इस आयोजन मे जहाजपुर पहुचेंगे. इस क्रम मे कल से ही सभी राज्यो के संत महात्माओं को निमंत्रण देने के लिए लक्ष्मणदास महाराज व संत रामदास महाराज रवाना होंगे. 


Reporter - Mohammad Khan


ये भी पढ़ें- Big Raid On Fake Call Center: चित्तौड़गढ़ में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, यूएस के लोगों को देते थे झांसा, 16 आरोपी गिरफ्तार​