भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 493 किलो डोडा चूरा किया जब्त
तस्करों ने तस्करी के नए नए तरीके निकालकर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं, लेकिन फिर भी पुलिस उन पर शिकंजा कसने में कामयाब हो जाती है.
Bhilwara News: तस्करों ने तस्करी के नए नए तरीके निकालकर मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं, लेकिन फिर भी पुलिस उन पर शिकंजा कसने में कामयाब हो जाती है. ऐसा ही मामला सोमवार को बड़लियास क्षेत्र में सामने आया. जहां खाखले की आड़ में ट्रैक्टर ट्राली से डोडा चूरा की तस्करी करते हुए पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान कांग्रेस में खुलेआम बगावत, आलाकमान को अनसुना कर, मंत्री शांति धारीवाल के घर पर विधायकों की बैठक
पुलिस के जरिए पकड़े गए तस्कर से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए. तस्कर खाखले की आड़ में 493 किलो डोडा चूरा लेकर जा रहा था. थाना प्रभारी शिवचरण ने बताया कि बड़लियास थाना कस्बे में भैरु घाटी के निकट नाकाबंदी के दौरान जित्या गांव की तरह से एक बिना नंबरी ट्रैक्टर आया, जिसकी ट्रॉली पर प्लास्टिक का तिरपाल लगा हुआ था. इसको रोककर ट्रोली में भरे हुए सामान के बारे में जांच पड़ताल की तो चालक घबरा गया.
पुलिस को शक होने पर चालक की तलाशी ली, तो उसकी बेल्ट के नीचे एक देसी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस मिले, जब ट्रैक्टर ट्रॉली के त्रिपाल को हटाकर अंदर देखा तो खाखला भरा था, खाखले को चेक किया तो खाखले के नीचे काले रंग के प्लास्टिक के 24 कट्टों में 493 किलो डोडा चूरा भरा हुआ मिला, जिस पर पुलिस ने चुरा को जब्त करते हुए मुल्जिम भगवान पिता भेरु जाट निवासी सोपुरा थाना बड़लियास को गिरफ्तार किया.
यह रही टीम
शिवचरण थाना प्रभारी, लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल कर्मवीर, युसूफ, सुरज्ञान, दिनेश कुमार, अनिल कुमार व चालक अशोक शामिल थे.
Reporter: Dilshad Khan
खबरें और भी हैं...