शाहपुरा में बीजेपी ने निकाली जन आक्रोश रैली, नेताओं ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश भर की सभी विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली निकाल रही है. इसी के तहत ग्रामीण मंडल शाहपुरा के अरनिया रासा माता जी मंदिर से जिला नेताओं के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई. इसमें जिला स्तर के बड़े पदाधिकारी और नेता शामिल हुए.
भीलवाड़ा: भाजपा प्रदेश भर की सभी विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली निकाल रही है. इसी के तहत ग्रामीण मंडल शाहपुरा के अरनिया रासा माता जी मंदिर से जिला नेताओं के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई. इसमें जिला स्तर के बड़े पदाधिकारी और नेता शामिल हुए. यात्रा में सभी जगह अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
यात्रा के दौरान सह-संयोजक बजरंग सिंह राणावत ने कांग्रेस सरकार में व्याप्त जंगलराज कुशासन भ्रष्टाचार पर अपने विचारों से जनता को जागरुक किया. जिला महामंत्री ऐसी मोर्चा अविनाश जीनगर ने बताया कि कांग्रेस राज में महिलाओं की हत्या, बलात्कार में राजस्थान प्रथम स्थान पर है. जनता इस राज में काफी परेशान हो रही है. इसमें नौकरशाही जनता पर हावी होती जा रही है. किसानों के साथ किया गया वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ. बिजली की कमी से किसान परेशान है. राजस्थान सरकार हर प्रकार से किसानों के मामले में फेल है.
गिरडिया उपसरपंच देवीलाल गुजरने ने नरेगा में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता के सामने रखा. मिडोलिया में छह महीनों से पानी नहीं आने को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई. यात्रा के दौरान सरपंच सत्यनारायण जाट, लोकेश सुवालका मंडल उपाध्यक्ष भेरुलाल गाडरी, संदीप पटवारी रामजस गुर्जर, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत, मीडिया प्रभारी महामंत्री मोहन लाल रेगर, मदनलाल नायक ,मनोज गुज्जर, रामदेव प्रजापत समेत अन्य नेता शामिल रहे.
Reporter- Dilshad Khan