कलेक्टर साहब आपके नाम के आगे न्यायाधीश लिखा जाता है, धीश हटाकर चमचा लिख दो-राजेंद्र राठौड़
भीलवाड़ा में आसींद विधायक जबर सिंह सांखला के धरने के 11वें दिन विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ शामिल हुए. राठौड़ ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया और गंभीर आरोप लगाये. राजेंद्र राठौड़ ने यहां तक कह डाला कि जिला कलेक्टर साहब, आपके नाम के आगे न्यायधीश लिखा जाता है.
Asind: भीलवाड़ा में आसींद विधायक जबर सिंह सांखला के धरने के 11वें दिन विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ शामिल हुए. राठौड़ ने जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया और गंभीर आरोप लगाये.
राजेंद्र राठौड़ ने यहां तक कह डाला कि जिला कलेक्टर साहब, आपके नाम के आगे न्यायधीश लिखा जाता है. धीश हटाकर चमचा लिख दो. राठौड़ ने धरने के दौरान अपने संबोधन में कलेक्टर पर आरोप लगाया कि डीएमएफटी फंड में स्वीकृतियों को लेकर दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है.
राठौड़ ने प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि सब समय का चक्र है मौका आने पर हर एक बात को खड़े करके पूछेंगे मौका आया तो गुलाब जी कटारिया के साथ सभी विधायकों को लाकर खड़ा कर दूंगा.
राठौड़ ने डीएमएफटी फण्ड को लेकर कहा कि ऐसे कौन से मापदंड है जो आसींद को लेकर नहीं होते हैं और पास की मंत्री जी की विधानसभा में मापदंड होते है. नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने राज्य सरकार को निशाना बनाते हुए बताया कि हर जिले पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन चल रहे हैं.
आज विकास के लिए एक जांबाज विधायक लड़ रहा है, सड़क की बदहाली के लिए धरने पर बैठा है. राठौड़ ने बिजली, सड़क, शिक्षा जैसे मामलों में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा की दुष्कर्म के मामलों में भी प्रदेश ने खिताब हासिल किया है. आपको बता दें कि आसींद विधायक जबर सिंह सांखला अपनी 65 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड स्तर पर धरने पर बैठे हैं. विधायक का आरोप है कि जिला प्रशासन डीएमएफटी की स्वीकृति को लेकर सौतेला व्यवहार करता है.
रिपोर्ट- दिलशाद खान
ये भी पढ़ें: बिजली सकंट पर बोले शेखावत कहा- सीएम गहलोत ने दिखाई जादूगरी, राज्य के हिस्से का कोयला चोरी छिपे पिछले गेट से बेच दिया