भीलवाड़ा में प्रेम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद उल फितर,खुदा की बारगाह में झुके लाखों सिर
Bhilwara: भीलवाड़ा जिले भर में प्रेम और हर्षोल्लास से ईद मनाई गई,सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखाई दे रही थी तो वहीं जिले की अलग-अलग मस्जिदों में लोगों ने ईद की नमाज अदा की है और अपनों के लिए ऊपरवाले से अमन-चैन की दुआ मांगी है.
Bhilwara: भीलवाड़ा जिले भर में आपको बता दें कि पूरे एक महीने के कठिन रोजे के बाद ईद का त्योहार आता है. इस दिन लोगों के घरों में सेंवई बनती हैं, इसलिए इस पर्व को ''मीठी ईद'' भी कहा जाता है. मालूम हो कि परंपरानुसार ईद-उल-फितर का पर्व ''शव्वाल'' की पहली तारीख को मनाया जाता है,
जो कि रमजान के महीने के खत्म होने पर शुरू होता है. ''शव्वाल'' का चांद दिखने पर ही ईद की तारीख तय होती है और वो कल दिखा था इसलिए आज पूरे देश में भाईचारे और प्रेम के प्रतीक इस त्योहार को मनाया जा रहा है.
आज के दिन लोग अपने घरों को सजाते हैं और नए कपड़े पहनते हैं. घरों में कई तरह के पकवान बनते हैं. नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दिन तो बच्चों की मौज होती है, उनकी खुशी तो देखने लायक होती है. यह त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता का मानक है जो कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आता है.
दरअसल इस्लाम में रमजान को सबसे पवित्र महीना माना गया है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इसमें लोग संयमित रहकर ऊपरवाले से सीधे साक्षात्कार करते हैं. इस पूरे महीने में सभी मुसलमान रोजे रखते हैं. कहते हैं कि 610 ईसवी में पैगंबर मोहम्मद साहब पर लेयलत-उल-कद्र के मौके पर पवित्र धर्म ग्रंथ कुरान शरीफ इसी महीने में नाजिल हुई थी.
इसलिए इसे पाक महीना कहा जाता है. इस महीने के ही अंतिम दिन ईद मनायी जाती है. भीलवाड़ा शहर में भी आज ईद के पर्व को लेकर मुख्य नमाज सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह पर संपन्न हुई. शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी की सवारी बहाले की मस्जिद से शुरू होकर ईदगाह तक पहुंची, जहां देश में अमन और सुकून की दुआ मांगने के साथ ही ईद की मुख्य नमाज भी अदा की गई.
ईदगाह पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षकचंचल मिश्रा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डाँगी, सीओ सिटी नरेंद्र दायमा, रामचंद्र चौधरी, पूर्व सभापति ओम नारनीवाल आदि जनप्रतिनिधियों ने आवाम को ईद की बधाइयां दी.
ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर 18 गांवों में नहीं बजती शहनाई, सवाईमाधोपुर में मनाया जाता है शोक, ऐसा क्यों?