जहाजपुरः मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 21 जोड़ों का हुआ निकाह
जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सैलानी वेलफेयर सोसाइटी के जरिए मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजत किया गया. यह सम्मेलन बाशरा देवरा जहाजपुर में किया गया जिसमें 21 जोड़ों का सामुहिक निकाह कराया गया.
Jahazpur News: जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में सैलानी वेलफेयर सोसाइटी के जरिए मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजत किया गया. यह सम्मेलन बाशरा देवरा जहाजपुर में किया गया जिसमें 21 जोड़ों का सामुहिक निकाह कराया गया. वहीं इससे पूर्व निकाह के लिए जहाजपुर पहुंचे दुल्हा दुल्हन के परिवार जनो का वैष्णव वाटीका मे सामुहिक भोज का आयोजन हुआ| असर की नामाज के बाद काजियो ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सभी दुल्हा दुल्हन के निकाह कबूल करवाये.
सैलानी वेयरफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नसीब दाद पठान ने जानकारी देते हुए बताया की सैलानी वेलफेयर सोसाइटी जहाजपुर के जरिए हर वर्ष की तरह इस बार भी मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि बीज निगम अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ने शिरकत की . और निकाह में शामिल जोड़ो को आशीर्वाद दिया. बीज निगम के चेयरमैन धीरज गुर्जर की मौजूदगी में इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े हमसफर बने. उन्होंने सभी को सुखी दांपत्य जीवन जीने का आशीर्वाद दिया.
वहीं इस दौरान उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह खटाणा, पुलिस थानाधिकारी दूली चंद गुर्जर भी आयोजन में पहुंचे| सम्मेलन में खानू खा चेयरमैन वकफ बोर्ड, याकूब मोहम्मद पीसीसी सदस्य, मोहम्मद सलीम, जफर टांक चेयरमैन मांडलगढ़,मुबारिक आसाम, रसीद पठान गंगरार ,सदर सद्दीक पठान नायब सदर मुंशी मोहम्मद पुंवार शकील अहमद टाक, निसार अहमद, तवर हनीफ, मोहम्मद अब्बासी, नजीर सरवरी, नसीब पठान, लतीफ पठान, शहजाद मोहम्मद, इमरान कुरेशी, सलाम पडियार, इकराम नागौरी, सागिल अहमद, मोहम्मद शेर सहित मुस्लिम समाज के और सैलानी वेलफेयर सोसयटी के सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान दूल्हा दुल्हन की और से मेहमानों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.
Reporter: Dilsahad Khan