जन आक्रोश यात्रा का रथ पहुंचा सहाड़ा, बीजेपी पेटियां लगाकर सरकार के खिलाफ मांग रही शिकायतें
sahada News : भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा में भाजपा की जन आक्रोश की यात्रा पहुंची जिसमें बीजेपी जिलें गहलोत सरकार की विफलताओं से आमजन को अवगत करा रही है.
sahada News : भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों भाजपा की ओर से जन आक्रोश की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. यह यात्रा गहलोत सरकार की विफलताओं से आमजन को अवगत करा रही है. भाजपा के जरिए निर्मित एकरथ गांव - गांव में जाकर कांग्रेस सरकार के कुशासन के प्रति आमजन को जागरूक करने का काम कर रहा है तो वहीं इस रथ में सरकार के खिलाफ होने वाली शिकायतों के लिए एक शिकायत पेटी भी लगाई गई है.
बता दें कि सहाड़ा विधानसभा के जनाक्रोश यात्रा संयोजक नाथूलाल शर्मा ने बताया की जन आक्रोश यात्रा सांवलिया सेठ मंदिर से शुरू हुई. यात्रा दियास, करण जी खेड़ी, सातलियास, खाखला, काला खेड़ा , रूपपुरा, गोवलिया, नगेडि्या खेडा, गिरिडीया, सारेला, सहाड़ा में पहुंची.
ये रहे साथ
यात्रा में जिला प्रमुख बरजी देवी भील, पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जाट, पूर्व विधायक बालूराम चौधरी, सहाड़ा प्रधान मांगी देवी भील, करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा, मंडल अध्यक्ष प्रकाश जाट, पंचायत समिति रायपुर प्रतिपक्ष नेता बसंती लाल गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष नाथुलाल गाडरी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विमला चेचानी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष विद्या देवी गोस्वामी, जनाक्रोश यात्रा सह संयोजक बलवीर सिंह चुंडावत, मंडल महामंत्री विक्रम सिंह राणावत, महामंत्री कैलाश भील, एसटी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लेहरु लाल भील, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल दाधीच, सरपंच रतन लाल सोनी, सरपंच गिरिराज सोनी, पूर्व सरपंच नारायण जाट, भगवती लाल सोनी, गोपी लाल कुमार, सहाड़ा सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र सालवी, मांगीलाल गुर्जर, प्रकाश जाट कांगनी, पूर्व सरपंच रतनलाल जाट, पंचायत समिति सदस्य मूल सिंह, रमेश जाट सहित कार्यकर्ता रथ के साथ चल रहे थे.
जनाक्रोश यात्रा जब ग्राम दियास में पहुंची भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर गांव के पप्पू सिंह, नारायण गुर्जर के साथ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.
Reporter: Dilshad Khan
ये भी पढ़े..
एक साल बाद फिर एक ही विमान में सवार हुए अशोक गहलोत- सचिन पायलट, ये कारण बनी वजह
परीक्षा से पहले छात्रों की अग्निपरीक्षा, रोडवेज बसों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को हुई परेशानी