भीलवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजन, सांसद और डीएम ने किया शिविर में शिरक्त
viksit Bharat Sankalp Yatra : भारत सरकार द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ हेतु भीलवाड़ा जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजेन्द्र रत्नू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
viksit Bharat Sankalp Yatra : भारत सरकार द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ हेतु भीलवाड़ा जिले के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजेन्द्र रत्नू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है.
चित पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ
रत्नू ने आमजन से आह्वान किया कि वे जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए गांव-मौहल्ले के प्रत्येक वंचित पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें. रत्नू सोमवार को पंचायत समिति करेड़ा के धुंवाला गांव में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ शिविर का अवलोकन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक उदयलाल भड़ाणा, जिला कलक्टर नमित मेहता, सीईओ जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.
आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र
शिविर में सांसद सुभाष बहेड़िया ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने के लिए आमजन, अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को शपथ भी दिलाई. रत्नू ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में अधिकारियों और आमजन में उत्साह नजर आ रहा है, उन्होंने आमजन को कहा कि स्वच्छता आपका अधिकार है और कर्तव्य भी है. उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए साफ सफाई और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का आह्वान किया.
प्री कैंप के माध्यम में वंचित पात्र व्यक्तियों का करें चिन्हीकरण - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कैंप के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विकसित भारत कैंपों में आवश्यक रूप में मौजूद रहें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की प्री कैंप एक्टिविटीज का अच्छे से आयोजन कर पात्र वंचित व्यक्तियों को चिन्हित करें और जब कैंप का आयोजन हो तो उन्हें सरकार की योजनाओं के लाभ से जोड़ना सुनिश्चित करें.
गैस किट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र किए वितरित - शिविर में पर्यवेक्षक राजेंद्र रत्नू व जिला कलक्टर नमित मेहता ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस किट वितरित कर लाभार्थियों से संवाद भी किया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया.
जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ धुंवाला में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन - शिविर के पश्चात “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक पर्यवेक्षक राजेन्द्र रत्नू की अध्यक्षता में धुंवाला में आयोजित की गई। इस दौरान पर्यवेक्षक श्री रत्नू द्वारा प्रत्येक विभाग के अधिकारी से शिविरों के दौरान की जा रही गतिविधियों, लाभान्वितों की संख्या एवं अग्रिम शिविरों में किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी ली.
बैठक में पर्यवेक्षक रत्नू ने कहा कि विभिन्न विभाग आपस में सामन्जस्य स्थापित करते हुए कन्वर्जेंस के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के मूल उद्देश्यों को फलीभूत करें.
आमजन को लाभ
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर योजना की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए आमजन को लाभ देने की बात कही.
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर्व आज,मांझे से घायल हुए बेजुबान