Jahajpur Kotdi News : पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में देरी से आए अधिकारी, निंदा प्रस्ताव पारित
कोटडी पंचायत समिति में आयोजित साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुचनें के कारण सदस्यों को निंदा प्रस्ताव पारित करना पड़ा
Jahajpur Kotdi News : राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटडी पंचायत समिति में आयोजित साधारण सभा की बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुचनें के कारण सदस्यों को निंदा प्रस्ताव पारित करना पड़ा , विकास अधिकारी ने बैठक बुलवाकर स्वयं के नदारद रहने से जनप्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश फैल गया.
उन्होंने मौके से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया पर कोई अधिकारी नहीं आया, तो बैठक निरस्त करके निंदा प्रस्ताव पारित किया. सोमवार को पंचायत समिति परिसर में साधारण सभा की बैठक होने थी. जिसकी पूर्व सूचना विकास अधिकारी हरिराम विजय ने सभी सदस्यों को भिजवाई.
बैठक के समय प्रधान करण सिंह बेलवा ,उप प्रधान कैलाश सुथार ,पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया ,जहाजपुर तहसीलदार इंद्रजीत सहित सदस्यों एव सरपंचो एव अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए ,पर विकास अधिकारी बैठक में नही आए एवं सहायक विकास अधिकारी उदयलाल मीणा ने बैठक का अनुमोदन करने से मना कर दिया तो जनप्रतिनिधियों में आक्रोश फैल गया.
मौके पर पहुचे मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल एव प्रधान करण सिंह बेलवा ने जिला परिषद अधिकारी एव अन्य आला अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाया और बैठक स्थगित करने के साथ ही निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक से नदारद रहने वाले अधिकारियों में कड़ी कार्यवाही की मांग की.
वही राज्यमंत्री धीरज गुर्जर की पद यात्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पद यात्रा में भेजने समन्धित फरमान पर महिला एव बाल विकास अधिकारी पुष्पा बंड़ेला को जमकर लताड़ लगाई , चम्बल परिजनों के तहत डाली जा रही पाइप लाइन के लिए सीसी सड़कों को खोदने के बाद सहीं नहीं करवाने में चम्बल परियोजना के अधिकारियों को ठेकेदार को पाबंद करने के निर्देश दिए.
वही मुख्य सड़क किनारे पाइप डालने वाले ठेकेदार के खिलाफ सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता सोहन लाल ने मामला दर्ज करवाने की बात कहीं ,कोटडी ककरोलिया घाटी सड़क के लिए विधायक गोपाल खंडेलवाल और उप प्रधान कैलाश सुथार ने विभागीय अधिकारियों को जमकर लताड़ा. बैठक में पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह ,कमला कैलाश तिवाड़ी ,सरपंच शिवराज जाट ,रमेश चन्द्र शर्मा ,जगन्नाथ बलाई ,लक्ष्मण गाडरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एव कर्मचारी मौजूद रहें.
रिपोर्टर- दिलशाद खान