सड़क निर्माण कार्य को लेकर लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
आसींद बुधवार को पार्षद अनिल सिंह तँवर के नेतृत्व में नगर वासियों ने उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ के नाम तहसीलदार आशीष सोनी को ज्ञापन सौंपा ओर नगर पालिका क्षेत्र में 10 किलोमीटर की स्वीकृत सड़को का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग की.
भीलवाड़ा: आसींद बुधवार को पार्षद अनिल सिंह तँवर के नेतृत्व में नगर वासियों ने उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ के नाम तहसीलदार आशीष सोनी को ज्ञापन सौंपा ओर नगर पालिका क्षेत्र में 10 किलोमीटर की स्वीकृत सड़को का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग की. पार्षद अनिल सिंह तंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में प्रत्येक नगरपालिका में 10 किलोमीटर की सड़को की स्वीकृति प्रदान की गयी थी. जिसके अन्तर्गत सावर्जनिक निर्माण विभाग आसीन्द के आदेशानुसार नगरपालिका आसीन्द द्वारा 8 सड़को का प्रस्ताव तैयार करके भिजवाया गया, जिसमें कार्यकारी एजेन्सी सावर्जनिक निर्माण विभाग आसीन्द को रखा गया है.
आसीन्द नगर की मुख्य सड़कें 1 ब्यावर चुगीनाका चौराहे से ड्रीम फर्नीचर 15.65 लाख, 2 टीवीए शोरूम से हरिजन मोड़ तक 50.75 लाख, 3 पीडच्यू डी चौराहे से गैस एजेन्सी तक 42.50 लाख, 4 एन एच 148 डी से राजपुरा की झुपडिया 31.80 लाख, 5 गोविन्दपुरा कनीराम बलाई के मकान से चमनपुरा रोड 13.20 लाख, 6 एन. एच 148 डी से अर्जुनपुरा की झुपडिया 26.95 लाख, 7 अर्जुनपुरा की झुपडिया से राजपुरा क झुपडिया 16.45 लाख, 9 ब्यावर भीलवाड़ा रोड़ से नगरपालिका सीमा तक 45.60 लाख कुल 10 किलोमीट सड़क राशि 177.72 करोड़ रूपये जारी हुवे है. जिसका टेण्डर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा दिनांक 21.01 22 को मेसर्स हवा महल कंट्रक्शन (डबल ए) क्लास कान्ट्रेक्टर मालासर झुंझुनु के 15.55 प्रतिशत बिलों में समस्त कार्यों के टेण्डर हुवे. कार्य समाप्ति दिनाक 20.08.2022 है. जबकि 06 महिने का समय बितने तक भी कान्ट्रेक्टर द्वारा एक भी सड़क का कार्य पुरा नही किया गया. जबकि उक्त सभी सड़कें आसीन्द नगर की महत्वपूर्ण सडकें जिसपर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है. यह नगर के मुख्य मार्गो एवं नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़के है.
सावर्जनिक निर्माण विभाग आसीन्द द्वारा पूर्व में भी कान्ट्रेक्टर को कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर नोटिस दे रखे है. कान्ट्रेक्टर द्वारा कार्य नही करने से नगर की मुख्य सड़कें खस्ताहाल है आये दिन उक्त सड़को पर दुघर्टना हो रही है तथा बारीश का समय चल रहा है. जिसमें किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना हो सकती है उक्त सड़क मार्गों पर घटना घटित होने पर समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. नगर वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन अतिशीघ्र 08 कार्यों को सम्बंधित विभाग एवं कान्ट्रेक्टर को पाबंद करे ओर मुख्य सड़कों का कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाये एवं कान्ट्रेक्टर द्वारा कार्य नहीं करने पर कान्ट्रेक्टर को ब्लैक लिस्टेट करके किसी अन्य कान्ट्रेक्टर को कार्य दिलवाकर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करवाया जावे एवं लापरवाही बरतने वाले दोषी अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे . इस मौके पर भाजपा महामंत्री ईश्वर लाल सोलंकी आसींद महामंत्री महावीर कुमार साहू, पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार सेन, गजेंद्र कुमार जीनगर, महावीर लोहार, जगदीश गर्ग, अरविंद सिंह अहीर, प्रकाश साहू, रामलाल, राजेश गुर्जर, महावीर गुर्जर, देवी सिंह आदि उपस्थित थे.
Reporter- Mohammad Khan