राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले बीजेपी का शिकायत पेटिका रथ पहुंच गया सवाईमाधोपुर, ये है मकसद
Bhilwara News : राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा(Bharat Jodo Yatra) 12 दिंसबर को सवाईमाधोपुर(Sawaimadhopur ) पहुंचेगी. जिसकी तैयारी जारी है. इधर इससे पहले ही बीजेपी(bjp) अपनी जन आक्रोश यात्रा के शिकायत पेटिका रथ को लेकर सवाईमाधोपुर पहुंच गयी है.
Bhilwara News : राजस्थान के भीलवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी ने जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में जन आक्रोश यात्रा की शिकायत पेटिका रथ सवाईपुर पहुंचा. जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक मीणा, प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन का स्वागत किया.
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि आमजन की तरफ से शिकायत पेटिका में डाले गए, शिकायत पत्रों को जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस सरकार की दमनकारी कार्यशैली को जनमानस तक पहुंचाकर उखाड़ फेंकने के यात्रा की जा रही है जो प्रदेश भर की 200 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी.
बीजेपी की जनाक्रोश रथ यात्रा का जगह-जगह लोग स्वागत कर रहे हैं. साथ ही मुख्य चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सरकार की हर एक नाकामियाबी को गिनाया जा रहा है और बीजेपी को अगले विधानसभा में जिताने की अपील की जा रही है.
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने इस दौरान कहा कि 4 साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कुशासन फैलाया है, इसी कुशासन को आम जनता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय निर्देशों के बाद ये जनाक्रोश रथ भीलवाड़ा जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में रवाना किया गया है.
इस दौरान अमरचंद गाडरी, हीरालाल जाट, कैलाश चंद्र तिवारी, बख्ता लाल बलाई, भंवरलाल जाट, शिवराज खटीक, बनवारी शर्मा, देवराज जाट, रामनारायण जाट, सीताराम रायका, दयाल सिंह राठौड़,नीलाधर गाड़री, अभिषेक श्रोत्रिय आदि कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
रिपोर्टर- दिलशाद खान