Hanuman Beniwal News : साल 2023 के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को बीजेपी कांग्रेस के साथ ही, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की तरफ से तैयारियां शुरु कर दी गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हनुमान बेनीवाल का कहना है कि आरएलपी इस बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बीजेपी और कांग्रेस दोनों को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा सत्ता में आने का सपना देख रही बीजेपी भी इस बार वेंटिलेटर पर ही रहेगी.


भीलवाड़ा जिले के दौरे के दौरान हनुमान बेनीवाल ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गणेशपुरा में जन सभा को संबोधित किया और कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


आरएलपी ही राजस्थान की तीसरी बड़ी ताकत - हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा कि सरदारशहर विधानसभा के उप चुनाव के रिजल्ट ने साबित किया है कि राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी ताकत आरएलपी है. बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जुबानी हमला किया और कहा किगुर्जर आरक्षण आंदोलन में 72 गुर्जरों को गोलियों से भून दिया. पानी के आंदोलित किसानों पर रावला और घड़साना में गोलियां चली.


बेनीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कई जातियों को आपस में लड़वाया. वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उस लड़ाई को खत्म करवाने की बजाय उस पर मुहर लगाई गयी. 


पेपर लीक मामले पर बोलते हुए बेनीवाली ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों की शह के बिना पेपर लीक हो ही नहीं सकता. बेनीवाल ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती नहीं दिखाएगी. 
हनुमान बेनीवाल और केजरीवाल, क्या साधने की तैयारी में हैं राजस्थान