Bhilwara News: राज्य सरकार की ओर से भीलवाड़ा में महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए महिला कांस्टेबल की एक स्पेशल यूनिट बनाई गई है. इस यूनिट को 'कलिका पेट्रोलिंग यूनिट' नाम दिया गया है. इसमें शामिल महिला कांस्टेबल अपनी शिफ्ट के अनुसार कार्य करेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कार्यालय परिसर से कालिका यूनिट को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. कालिका पेट्रोलियम यूनिट के लिए एएसपी अदिति चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. 



इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार और राजस्थान पुलिस प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का राज्य सरकार ने शुभारंभ किया है. इसी के तहत भीलवाड़ा में भी आज इसकी शुरुआत की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य स्कूल, कॉलेज, कोचिंग के साथ ही उन क्षेत्रों में जहां महिलाओं व बालिकाओं का आवागमन रहता है, वहां सुरक्षा मुहैया कराना है. 


असामाजिक तत्व अगर किसी महिला व बालिका का पीछा करता है और छेड़छाड़ करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करना इस यूनिट का उद्देश्य है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस के राज कॉप एप्लीकेशन पर नीड हेल्प ऑप्शन दिया गया है, जिसके माध्यम से महिला की लाइव लोकेशन की फीड मिलेगी. इसके लिए महिलाओं के मोबाइल में राज कॉप एप्लीकेशन होना अनिवार्य है.



इसी एप्लीकेशन से शिकायत करने वाली महिलाओं की लोकेशन ट्रैक होगी और कालिका पेट्रोलियम यूनिट तुरंत मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी. पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता महिलाओं का नाम गोपनीय रखा जाएगा. उधर, एएसपी अदिति चौधरी ने बताया कि इस यूनिट में जिले में 12 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट है, जिनमें 48 महिला पुलिसकर्मी लगाई गई है.