Reet 3rd Grade Teacher Exam: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा में बवाल के बीच उत्साह, भीलवाड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच एक्जाम जारी
Reet 3rd Grade Teacher Exam: राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा जारी है, बवाल भी हुआ लेकिन इस दौरान राहत की खबर ये है कि कई जिलों में शांति पूर्ण तरीके से रीट की मुख्य परीक्षा जारी है. अभ्यर्थियों का रीट परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी जारी है.
Rajasthan Reet 3rd Grade Teacher Exam: राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा को लेकर जांच एजेंसियां चौकन्ना हैं. भीलवाड़ा में जानकारी के मुताबिक़ आज रविवार को सुबह लेवल 2 पहली पारी में सामाजिक ज्ञान का पेपर हुआ. इसमें 11040 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. जबकि दूसरी पारी लेवल -2 हिन्दी पेपर में 8908 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. दोनों पारियो में आज कुल 19948 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
बोर्ड ने परीक्षा को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. इसमें बताया गया कि केंद्र पर प्रवेश के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र, फोटो युक्त मूल आईजी और उसकी स्व-हस्ताक्षरित फोटो प्रति लाना अनिवार्य होगा. उधर, अभ्यर्थियों का रीट परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देने का सिलसिला भी जारी है.
रीट परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी केवल प्रवेश पत्र, काला/नीला पारदर्शी बॉलपेन, पहचान पत्र और उसकी स्वप्रमाणित फोटो कॉपी ही ले जा सकेंगे. इनके अतिरिक्त अन्य कुछ भी ले जाना वर्जित होगा. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, केलक्यूलेटर, ब्लूटूथ और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, गहने, पर्स, बैग, डायरी नहीं ले जाया जा सकेगा.
परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक परीक्षार्थी की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद होंगी. भीलवाड़ा ज़िले भर में बनाए गए 107 परीक्षा सेंटरो पर पहली पारी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई है, परीक्षा के चलते इंटरनेट सेवा को बाधित किया गया है.