Sahara News, Bhilwara: कस्बे में सिविल लाइन के पीछे दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते खेत में रखी हुई मक्का की फसल में आग लग गई. आग के कारण कटी हुई मक्का की फसल जलकर राख हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंगापुर नगर पालिका दमकल कर्मचारी शंकरलाल माली ने बताया कि नगर पालिका पार्षद राकेश व्यास ने फोन पर सूचना दी कि कस्बे के सिविल लाइन के पीछे शांता देवी पत्नी मदनलाल सालवी निवासी मैलोनी के खेत में आग लग गई. सूचना पर दमकल व दमकल कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचे.


आग खेत में रखी हुई मक्का की फसल में लगी हुई थी और खेत के पड़ोसी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. आग भीषण रूप ले चुकी थी. दमकल कर्मचारियों व कस्बेवासियों की मदद से खेत में काट कर रखी हुई मक्का की फसल पर 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. 


आग के कारण खेत मालिक की काटकर खड़ी हुई मक्का की फसल जलकर राख हो गई. खेत मालिक शांतादेवी सालवी ने बताया कि मक्का की फसल जलने के कारण लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ. 


Reporter- Dilshad Khan