Sahara News: भील समाज के टीपू नाड़ी के निकट राणा पूंजा भवन के सामने लगे हुए बोर्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोत देने पर समाज के लोगों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही दिल समाज संघर्ष समिति के प्रमुख माधव लाल भील ने बताया कि दिनाक 20 जनवरी को राजस्थान भील समाज विकास समिति ब्लॉक शाखा सहाड़ा में भील राणापुंजा भवन उल्लाई टिपुनाडी बना हुवा है, जिसका बोर्ड लगा हुवा था. उस पर भील समाज द्वारा नाम लिखवा रखा था. भील राणापुंजा मित्र मंडल उल्लाई आपका हार्दिक स्वागत करता है. उस बोर्ड पर किसी असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी. 


बता दें कि पुर्व में भी भील राणापुंजा भवन का ताला तोड़ कर कुछ सामग्री चुरा ले गये थे. इस मामले को लेकर समस्त भील समाज के लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. पुलिस और प्रशासन से मामले का खुलासा करने की मांग की गई. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम गंगापुर के नाम ज्ञापन सहाड़ा तहसीलदार रतन लाल भील को दिया गया. ज्ञापन के दौरान समाज के लोगों ने कड़ी नाराजगी प्रकट की.


साथ ही ज्ञापन के दौरान समाज के गेहरू लाल भील, माधव लाल भील, तहसील अध्यक्ष अम्बालाल भील, उपाध्यक्ष राजभानु प्रताप भील, आरक्षण संघर्ष समिति के सहाड़ा ब्लांक अध्यक्ष देवी लाल भील, आमेट ब्लॉक संयोजक शांन्ति लाल भील, प्रकाश चन्द्र भील, कन्हैयालाल भील, ब्लांक संरक्षक चम्पालाल भील, उदय लाल भील सहित समाज के लोग उपस्थित थे.


यह भी पढ़ेंः 


Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना


Shweta Tiwari Bold Look: श्वेता तिवारी के इन 5 साड़ी लुक्स ने पार की Boldness की सारी हदें, फोटोज देख बढ़ गईं फैंस की धड़कनें


फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!