Shahpura: जिले की शाहपुरा विधानसभा के केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुरा के छात्र ने तीरंदाजी में राजस्थान को गोल्ड मेडल जीताकर इतिहास रच दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-अजमेर डिस्कॉम के छूट रहे पसीने, 1.5 साल से दबंगों ने नहीं दिया बिजली का बिल


जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि स्थानीय विद्यालय के दो छात्रों का श्री राम मंदिर में स्वागत व अभिनंदन किया गया. जिसमें राजस्थान के तीरंदाज दीपांशु धाकड़ ने तीरंदाजी में पहला गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा और साथ ही धनराज कहार का रेलवे बोर्ड में चयन होने पर स्वागत किया गया.


श्री राम मंदिर से जुलूस के रूप में रैली निकालकर कलिंजरी गेट हुए होते हुए विद्यालय में रैली का समापन किया गया. दोनों छात्रों का रास्ते में जगह जगह पर कस्बे वासियों द्वारा माला पहनाकर साफा बंधा कर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया. रैली में विद्यालय के निदेशक रामेश्वर लाल धाकड़, स्काउट गाइड के सचिव उर्मिला पाराशर, प्रभारी नवनीत सिंह राणावत, विनोद पाराशर नंदलाल कहार, भैरुलाल कहार, सुरेश कहार, कैलाश कहार, दिनेश कहार, राजू कहार, जयेंद्र खटीक, उदय लाल धाकड़, रामलाल धाकड़ ,लालाराम कहार, नारायण कहार ,हनुमान धाकड़ ,मुकेश प्रजापत, राजेंद्र बोहरा, कमलेश अग्रवाल व विद्यालय के छात्र-छात्राएं व कस्बे के कई प्रबुद्ध जन शामिल हुए. केशव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कई छात्र-छात्रों ने अपनी प्रतिभा का राजस्थान में परचम पहनाया है.


Reporter- Mohammad Khan