घरेलू कहासुनी में हुई महिला की मौत तो दामाद ने किया यह काम, दर्ज करानी पड़ी FIR
थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सिरोही जिले के राजपूत परिवार के कुछ लोगों ने देर शाम आकर उनसे संपर्क किया और बताया की उनकी पुत्री पूनम कंवर और जवाई भूपेंद्र सिंह सूरत में कुछ माह से काम करने के लिए गए हुए थे और वहीं किराए के मकान में रहते थे.
Mandal: जिले के मांडल थाना क्षेत्र के केरिया गांव के एक राजपूत परिवार दंपत्ति विगत कुछ माह से सूरत में रह रहे थे, जहां उनकी आपसी कहासुनी में पत्नी ने सुसाइड कर लिया. मृतका के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
थानाधिकारी मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सिरोही जिले के राजपूत परिवार के कुछ लोगों ने देर शाम आकर उनसे संपर्क किया और बताया की उनकी पुत्री पूनम कंवर और जवाई भूपेंद्र सिंह सूरत में कुछ माह से काम करने के लिए गए हुए थे और वहीं किराए के मकान में रहते थे. अलसुबह उनकी आपसी कहासुनी हुई और उनकी पुत्री ने सुसाइड कर लिया. इसकी सूचना पीहर पक्ष को दिए बिना जमाई भूपेंद्र उसे लेकर घर के लिए रवाना हो गया. इसपर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर भूपेंद्र सिंह को रोका और मांडल सीएचसी पर उसका पोस्टमार्टम करा शव पीहर पक्ष को सुपुर्द किया.
पुलिस ने दी यह जानकारी
थानाधिकारी का कहना है कि परिजनों ने बेटी की मौत को संदेश के दायरे में माना है. उनका कहना है कि उनकी पुत्री ऐसा कदम नहीं उठा सकती है और वे उनके ससुराल पक्ष सहित उनके जमाई पर उचित कार्रवाई चाहते हैं. पत्रकार के परिजनों के संदेह के बाद इसपर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए एफआईआर सूरत उनके हाल निवास घटना स्थल के थाने में भेज दी है, जहां सूरत पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Dilshad Khan