Sukhdev Singh Gogamedi Murder : करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में कोटड़ी कस्बा बंद
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को बदमाशो ने दिनदहाड़े उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी .
Sukhdev Singh Gogamedi Murder, Bhilwara News: राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को बदमाशो ने दिनदहाड़े उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी . जिसके विरोध में आज जगह-जगह लोगों द्वारा बाजार बंद कर हत्या का विरोध कर रहे हैं.
इसके विरोध में कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर सर्व समाज, राजपूत समाज व व्यापार मंडल के व्यापारियों ने भी हत्याकांड के विरोध में अपने प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखकर अपना समर्थन दिया . वही बंद के दौरान व्यापार मंडल के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर इस हत्याकांड को लेकर आक्रोश जताया और हत्यारो का एनकाउंटर या फांसी की सजा देने की मांग की . वही बंद के दौरान फल सब्जी के हाथ ठेले वालों ने भी बंद का समर्थन किया.
मेडिकल सेवा को छोड़कर बाजार बंद
मेडिकल सेवा को छोड़कर पूरा बाजार पूर्णतया बंद है, सभी कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर पर एकत्रित हुई, इसके बाद रैली के रुप में सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड से होते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे, इस दौरान सभी मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, तथा उपखंड कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया, वहीं सर्व समाज के लोगों ने करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद सर्व समाज के लोगों ने मौन रखकर भगवान से आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
राज्पाल के नाम सौंपा ज्ञापन
इसके बाद उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह को सर्व समाज के द्वारा राज्पाल के नाम ज्ञापन सौंपा, इस दौरान कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक श्यामसुंदर विश्नोई, थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण गुर्जर, पारोली थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर, काछोला थाना प्रभारी राजकुमार बिड़ला सहित आरएसी के जवान भी मौके पर मौजूद रहे, इस दौरान दिलीप सिंह राणावत क्षत्रिय महासभा संभाग उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कोटडी अध्यक्ष भीम सिंह समाजसेवी योगेंद्र सिंह , नारायण सिंह , करनी सेना तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कानावत खोलपुरा, निर्मल लोड़ा ,धर्मचंद जीनगर कोटडी पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया कोटडी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, बनवारी शर्मा भगवान सिंह लाल सिंह जी महेश्वर सिंह, कमल सिंह आदि मौजूद रहे.