Vikas Bharat Sankalp Yatra: भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने, पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने तथा योजनाओं की जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाईन हरी झंडी दिखाकर वर्चुअली किया गया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 6 जागरूकता वैन
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया की जिला स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया . विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ जिले में 17 दिसम्बर से 6 जागरूकता वैन द्वारा किया जायेगा. इस दौरान प्रत्येक वेन प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी. कार्यक्रम 26 जनवरी तक चलेगा .


यह रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठरी, जिला प्रमुख श्रीमती बरजी देवी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, जिला कलक्टर आशीष मोदी, भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मोजूद रहे.


यह होंगे कार्यक्रम


प्रत्येक पंचायत पर जागरूक वैन पहुंचने पर स्वागत, प्रधानमंत्री का संदेश सुनाना, विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिलाना व यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे। उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान किया जाएगा.


इन योजनाओं का मिलेगा लाभ


अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम आवास, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम व नैनो फर्टिलाइजर योजना के बारे में आमजन को जागरूक कर पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज सूरत एयरपोर्ट टर्मिनल और डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे