SriGanganagar: राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर गांव अलीपुरा में स्थित बिल्डिंग एक सौ साल पुरानी है. पहले यह बिल्डिंग ब्रिटिश रियासत का पुलिस थाना हुआ करती थी. जब 1947 में देश आजाद हुआ तो इस पुलिस थाना को बंद कर दिया गया और नए पुलिस थानों का निर्माण हुआ था. उचित देखभाल के अभाव में यह बिल्डिंग जर्जर हो गयी और अब इस बिल्डिंग में नाकारा सामान रखा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - 9वीं के परीक्षा पेपर में दो सवालों के साथ छपा जवाब, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप


ब्रिटिश रियासत में राजस्थान पंजाब बॉर्डर (Rajasthan Punjab Border) पर इस पुलिस थाने को अंग्रेजो द्वारा बनाया गया था. ग्रामीणों के अनुसार पहले राजस्थान और पंजाब के बीच गेहूं और चने की तस्करी और अन्य गैर कानूनी गतिविधियां जोरों पर होती थी जिसे रोकने के लिए इस थाने का निर्माण किया गया था. इस थाने में दो जेल बनी हुई हैं और एक जगह ऐसी भी है जहां मुजरिमों को फांसी दी जाती थी. इस थाने में पुलिस के रहने के लिए बैरक भी बनी हुई है लेकिन आज ये सब खंडहर हालत में है. बुजुर्ग कलवंत सिंह के अनुसार आजादी से पहले इस थाना में बहुत काम होता था और अंग्रेज अपने घोड़ो पर सारा दिन इधर-उधर घूमते रहते थे.


यह भी पढ़ें - कस्बे के मुख्य चौराहे पर आवारा पशुओं का आतंक, कई लोगों को कर चुके हैं जख्मी


आजादी के बाद जब नए थानों का निर्माण हुआ तो इस थाने को बंद कर दिया और इस बिल्डिंग में स्कूल शुरू किया गया. कुछ समय इस बिल्डिंग में स्कूल का संचालन किया गया लेकिन धीरे-धीरे बिल्डिंग जर्जर होने लगी और स्कूल को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. अब यह बिल्डिंग धीरे-धीरे खंडहर बनती जा रही है. स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि कुछ समय पहले जिला कलेक्टर को इस बिल्डिंग के रिपेयर के लिए और हटाने के लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन ना तो हटाने की अनुमती मिली और ना ही रिपेयर करवाने के लिए बजट मिला. ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस बिल्डिंग की सरकारी स्तर पर देखभाल की जाए तो यह एक ऐतिहासिक स्थान बन सकता है.