Bikaner Breaking: शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल एपीओ,कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश,पेपर लीक से कनेक्शन
Bikaner Breaking: बीकानेर शिक्षा निदेशालय के निदेशक गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया गया है. जहां कार्मिक विभाग ने आज आईएएस गौरव अग्रवाल को लेकर जारी एक आदेश में उन्हें एपीओ कर दिया है.
Bikaner Breaking: बीकानेक से बड़ी खबर है,शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल एपीओ,कार्मिक विभाग ने जारी किए हैं आदेश. पेपर लीक से कनेक्शन इसके पीछे की वजह पेपर लीक मामले के एक आरोपी के प्रकरण में डीपीसी जारी करनेकी वजह बताई जा रही है.
जहां सीनियर टीचर भर्ती का पेपर बेचने के मामले में मास्टरमाइंड अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल पद पर प्रमोट करने वाले से जुड़ा ये पूरा मामला है, जिसके चलते सरकार की किरकिरी हो रही थी.ऐसे में आज गौरव अग्रवाल को एपीओ कर दिया गया है. वहीं, फिलहाल जयपुर में ही अग्रवाल को हाजिरी देनी होगी.
शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक की. इस बैठक में अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को भी प्रमोट कर दिया गया था. विभाग का नियम है कि किसी भी व्यक्ति को प्रमोट करने से पहले उसका रिकार्ड चैक किया जाए.
शिक्षा विभाग ने इतनी भारी लापरवाही की कि पहले से बर्खास्त हो चुके शेर सिंह मीणा को प्रमोट कर दिया गया. इतना ही उसका पदस्थापन भी कर दिया गया इसके बाद स्वयं निदेशक गौरव अग्रवाल ने ही शाम होते-होते इस आदेश को वापस लिया इतनी बड़ी लापरवाही के चलते आज कार्मिक विभाग ने बड़ा फ़ैसला लेते उन्हें एपीओ कर दिया.