Bikaner: बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने आज अपने परम्परागत अंदाज में दशहरा यानी विजय दिवस का पर्व मनाया. बीकानेर के सीमा सुरक्षा बल के हेड क्वार्टर में तमाम जवानों ने अत्याधुनिक शस्त्रों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और देश के सभी नागरिकों को ये आश्वस्त किया कि वो देश सुरक्षा में तत्पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही हर परिस्थिति में देश के लिए तैयार हैं. वहीं इस मौके पर बीएसएफ के डीआईजी पीएस राठौड़ ने विशेष पूजा करते हुए कहा कि शस्त्र के बिना एक जवान कुछ भी नहीं है. जहां शस्त्र जवानों की रक्षा करते हैं तो वहीं जवान देश की रक्षा करते हैं.


उन्होंने कहा कि हमने आज शस्त्र की पूजा की है जिससे मौके पर ये हमारा साथ दे. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक आज के इस पावन पर्व को सभी मना रहे हैं.


Reporter-Raunak Vyas


खबरें और भी हैं...


Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी


Jaipur: बीजेपी ने ली प्रदेश सरकार पर चुटकी, प्रवक्ता बोले अंगद के पैर सी हो गयी स्थिति


यहां पैरों से कुचला जाता है रावण, शरीर पर उग जाते हैं ज्वारे, होता है मलयुद्ध


मोहन भागवत का जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बड़ा बयान बोले- किसी को छूट नहीं मिले