Bikaner East winner list: बीकानेर ईस्ट से सिद्धि कुमारी ने 19303 वोटो से जीत दर्ज किया
Bikaner East chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
Bikaner East chunav winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
बीजेपी ने खेला दाव
बीजेपी ने बीकानेर ईस्ट से सिद्धि कुमारी पर दांव खेला था. तो वहीं बीकानेर ईस्ट से इस बार कांग्रेस ने यशपाल गेहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन चुनाव रिजल्ट में बीकानेर ईस्ट से सिद्धि कुमारी ने बीजेपी के विश्वास को कायम रखा और यशपाल गेहलोत को 19303 वोटो से सिक्कसत दी.
किसको कितने वोट
सिद्धि कुमारी को 89917 वोट मिले. तो दूसरे स्थान पर यशपाल गेहलोत को 70614 वोट मिले. साथ मनोज बिश्नोई, जो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मीदवार थे. उन्होंने 3696 वोट हासिल किए.
वोटर्स का भरोसा
बीकानेर ईस्ट की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा दिखाया और सिद्धि कुमारी को 19303 वोट से विजय दिलाया. बीकानेर ईस्ट में लाखों मतदाताओं ने मतदान किया . जिनमें से 89917 वोटर्स ने
सिद्धि कुमारी को वोट दिया.