Bikaner: जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल आज को केलां के दौरे पर रहे. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और क्वालिटी जांच के लिए सड़क के नमूने करवाए. राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पद भरने, अंतिम छोर तक पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने, आम रास्ता खुलवाने, अवैध कब्जा हटाने, इंतकाल दर्ज करवाने, मृत पशुओं के निस्तारण के लिए स्थान निर्धारित करने तथा मनरेगा में अनियमितता की जांच करवाने जैसी समस्याएं रखी. जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से बच्चों को पढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं. कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया और नए पंजीकृत परिवारों को सर्टिफिकेट दिए. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और कन्यादान योजना के बारे में बताया.


उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


जिला कलक्टर ने केलां के उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने पुकार सर्वे रजिस्टर का अवलोकन किया और इसे नियमित अपडेट किया जाए. उन्होंने लेबर रूम का अवलोकन किया और नॉर्म्स के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चितत करने के निर्देश दिए. उन्होंने एएनएम से मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का ब्लड प्रेशर चैक करवाया.


मौके पर करवाए सड़क के नमूने


जिला कलक्टर ने विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने केलां से केलां फांटा तक की सड़क और पेंचवर्क में काम ली जाने वाली निर्माण सामग्री के नमूने करवाए. उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री में गुणवत्ता के साथ किसी भी स्थिति में समझौता नहीं हो. जांच के दौरान यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, तहसीलदार राजेश कुमार शर्मा, विकास अधिकारी राजेन्द्र जोइया, सहायक अभियंता मनीष पूनिया, गुण नियंत्रण के सहायक अभियंता विक्रम बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


Reporter- Tribhuvan Ranga


ये भी पढ़ें-


 सचिन पायलट की राह में रोड़ा है गहलोत कैंप की ये तिकड़ी, कांग्रेस आलाकमान को दे रहे हैं चुनौती


सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात