Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी और कार्यशाला लगी. जिसका प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि सम्भागीय आयुक्त डॉ.नीरज के.पवन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के माध्यम से राजस्थान को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए कहा कि फोटोग्राफी एक कला है, जिसके द्वारा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है.


उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि बीकानेर के जोड़बीड़ क्षेत्र और भरतपुर के साथ साथ फलौदी के खींचन में प्रवासी पक्षियों को फोटोग्राफी के माध्यम से बेहतरीन रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है. इस दौरान कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष ने भी अपने विचार रखें.


आयोजन सचिव डॉ. अविनाश जोधा ने बताया कि कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को शहर के विभिन्न स्थलों को अवलोकन करवाया गया. इसके फोटोग्राफ भी प्रदर्शित किए गए.  उप प्राचार्य डॉ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है.


उन्होने कॉलेज की अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला एवं चित्रकला विभाग के प्रयास की सराहना की जिसपर संयोजक डॉ. सोनू शिवा ने उनका आभार जताया. इस अवसर पर कथागो संस्था के अंजलि शेखावत, अरविन्द जोधा और श्री विपुल सोखिया, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजेन्द्र पुरोहित, डॉ. सतीश गुप्ता, डॉ. नरेन्द्र कुमार, डॉ. राजनारायण व्यास, डॉ. कैलाश स्वामी, डॉ. पूनम चारण, डॉ. देवेश खण्डेलवाल, डॉ. विपिन सैनी, डॉ. बिन्दु भसीन डॉ. प्रेरणा माहेश्वरी, डॉ. इन्द्रा विश्नोई और डॉ. अनिला पुरोहित मौजूद रहे.


रिपोर्टर- रौनक व्यास 


T20 World Cup 2022 : जानें विराट कोहली का बल्ला चलने के पीछे क्या है ग्रह नक्षत्रों का राज