बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 400 नागरिकों को मिला पहला मौका
Bikaner News: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अंतर्गत वरिष्ठ यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए गुरूवार को बीकानेर से द्वारकापुरी-सोमनाथ के लिए पहला जत्था रवाना हुआ. जिसमें बीकानेर जिले के 76, चूरू जिले के 45 हनुमानगढ जिले के 50 श्री गंगानगर जिले के 70, नागौर जिले के 79 और सीकर जिले के 80 यात्रियों को रवाना किया है.
Bikaner News: वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अंतर्गत वरिष्ठ यात्रियों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए गुरूवार को बीकानेर से द्वारकापुरी-सोमनाथ के लिए पहला जत्था रवाना हुआ. इस ट्रेन में रेल्वे स्टेशन से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, श्री गंगानगर, नागौर और सीकर जिले के कुल 400 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है, जिसमें बीकानेर जिले के 76, चूरू जिले के 45 हनुमानगढ जिले के 50 श्री गंगानगर जिले के 70, नागौर जिले के 79 और सीकर जिले के 80 यात्रियों को द्वारकापुरी-सोमनाथ की यात्रा के लिए रवाना किया गया. ऐसे में बीकानेर रेल्वे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश के जरिए बाहर यात्रियों को टिकिट वितरण के लिए जिले वाईज व्यवस्था की गई.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में भारी बारिश के बीच 17 जुलाई तक इन जिलों के लिए जारी येल्लो अलर्ट, जानें अन्य जिलों का तापमान
इन यात्रियों की सहायता के लिए ट्रेन प्रभारी चिकित्सा दल मय आवश्यक दवाइयां एवं उपकरण तथा प्रत्येक कोच में 02 अनुरक्षक (कुल 22 अनुरक्षक) की ड्यूटी लगाई गई है. बता दें कि सभी यात्रियों को बीकानेर रेल्वे स्टेशन से विशेष ट्रेन से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया. वहीं देवस्थान विभाग के कर्मचारियों के जरिए इनके फार्म चेक करने उपरान्त यात्रियों को टिकिट दिया गया. वरिष्ठ नागरिकों को कुछ असुविधा न हो इसके लिए प्रिंटर व फोटोकॉपी की व्यवस्था रिर्पोटिंग स्थल पर की गई .
क्या है वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023
सरकार के जरिए वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत राज्य के लगभग 20000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी. जिनमें से 18000 बुजुर्ग नागरिकों को रेल के माध्यम से तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.इसके अलावा 2000 यात्रियों को हवाई यात्रा के माध्यम से तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के लिए करने की अंतिम तिथि 30 जून 2022 निर्धारित की गई थी. जिसे बढ़ाकर राज्य सरकार द्वारा 10 जुलाई कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं- OMG: दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, परिवारवालों ने धूमधाम से किया 'कुंवरदान'