Bikaner News:राजस्थान के बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में अब मिलावट खोरो पर विभाग नकेल कस रहा है. इसके अंतर्गत जिले में खाद्य नमूनीकरण सहित विभिन्न गतिविधियां संचालित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाद्यों को मौके पर ही नष्ट करवाया गया
राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत 15 फरवरी 2024 से शुरू हुए. इस अभियान के अंतर्गत अब तक विभिन्न खाद्य पदार्थों के 1,282 नमूने लेकर जांच की गई है. जबकि 11,425 किलो से अधिक हानिकारक पाए गए खाद्यों को मौके पर ही नष्ट करवाया गया है. 



शिविरों का भी आयोजन
संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि आमजन को शुद्ध सुरक्षित एवं पौष्टिक खाद्य उपलब्ध हो सके यही राज्य सरकार का ध्येय है. इसके लिए चार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा जिले भर में नियमित निरीक्षण, नमूनीकरण के कार्य तो जारी ही है साथ ही खाद्य संरक्षा मानक प्राधिकरण के निर्देशानुसार ईट राइट,फॉस्टैक ट्रेनिंग व लाइसेंस शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है.




आपको बता दें कि राजस्थान में हो रहे लगातार मिलावट को  लेकर बीकानेर में स्वास्था विभाग एक्शन में दिखा.स्वास्था विभाग ने "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" नाम से अभियान चलाकार मिलावट को खत्म करने को तैयार है.जानकारी के मुताबिक 11,425 किलो से अधिक हानिकारक पाए गए खाद्यों को मौके को अभियान के अंतर्गत नष्ट किया गया है.


यह भी पढ़ें:BJP में ज्वॉइनिंग के साथ यादव बोले- शरणार्थी नहीं समझें, जवाब मिला-अब तो CAA कानून आ गया,पार्टी का नमक खाइए


यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से BJP तैयार, राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीतेंगे- सीएम भजनलाल शर्मा


यह भी पढ़ें:Rajasthan Weather Update: राजस्थान की रेतीली धरती में बढ़ेगी गर्मी, 17 मार्च से मौसम में होगा बदलाव, जानें ताजा अपडेट