Bikaner news: बीकानेर शहर को नये पुलिस स्टेशन की आज सौग़ात मिली जहां शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मुक्ता प्रसाद नगर के नवसृजित पुलिस थाने का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में थाना खोलने की लंबे समय की मांग की मांग थी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे पूरा किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से यह थाना महत्वपूर्ण साबित होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस आमजन के प्रति मित्रवत व्यवहार करे तथा थानों में आने वाले लोगों को बेहतर वातावरण मिले, इसके मद्देनजर प्रत्येक थाने में स्वागत कक्ष बनाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Bikaneri Bhujia : बीकानेर की इस भुजिया में ऐसा क्या? एक बार खाएंगे तो आप भी हो जाएंगे दिवानें...


विभिन्न प्रकार के अपराधों के नियंत्रण के लिए विशेष शाखाओं का गठन किया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने में आमजन की भूमिका और भागीदारी भी महत्वपूर्ण होती है. प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक इसे समझे वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इसे थाने के रूप में क्रमोन्नत किया. इसमें नया शहर क्षेत्र और बीछवाल का क्षेत्र (मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, सर्वोदय बस्ती, रीको और करनी इंडस्ट्रियल एरिया) को सम्मिलित किया गया है. इससे पहले अतिथियों ने पुलिस थाने का उद्घाटन किया. सीओ सिटी पवन कुमार तथा मुक्ता प्रसाद थाने के एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया.


यह भी पढ़ें- ये हैं राजस्थान के टॉप 5 मोस्ट स्टाइलिश नेता, पायलट-दिव्या-दीया के फैशन के लाखों है दीवाने