Bikaner News: द ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा बीकानेर में, खाजूवाला में रेसलिंग के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Bikaner News: द ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा बीकानेर में है जहाँ खाजूवाला के युवाओं की तरह पूरे देश के युवा रेसलिंग को लेकर एक आयोजन किया जा रहा, जिसमें द ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा शिरकत करेंगे.
Bikaner News: द ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा बीकानेर में है जहाँ खाजूवाला के युवाओं की तरह पूरे देश के युवा रेसलिंग को लेकर एक आयोजन किया जा रहा, जिसमें द ग्रेट खली उर्फ़ दिलीप सिंह राणा शिरकत करेंगे. बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत भी की.
खली यहां 9 नवम्बर को खाजूवाला में आयोजित सीडब्ल्यूई लाइव फाइट में भागीदारी निभाने बीकानेर आएं है. उन्होंने कहा कि नशे की लत को स्पोर्ट्स द्वारा दूर किया जा सकता है. अगर युवाओं का ध्यान खेलों की तरफ लगाया जाए, उनकी ट्रेनिंग होने दी जाए तो उन्हें नशे से दूर रखा जा सकता है.
द ग्रेट खली ने कहा युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलों को बढ़ावा देना चाहिए. अगर कोई बच्चा या युवा नशा करता है तो सिर्फ वो परेशान नहीं होता,बल्कि उसके साथ उसका परिवार,सगे-सबंधी और सोसायटी भी तबाह होती है. युवाओं को भारत और एजुकेशन का नशा करना चाहिए. खली ने कहा,अगर मेरी एकेडमी से आज का युवा वर्ग नशे से दूर रहेगा तो मैं समझूंगा कि मैं देश के कुछ काम आ पाया.
खली ने कहा किभारत में रेसलिंग का स्कोप तो बहुत है,लेकिन हर चीज का राजनीतिकरण हो जाता है. राजनीतिकरण खेल में ना हो तो भारत रेसलिंग के क्षेत्र में भी बहुत आगे जा सकता है. यूपी, पंजाब और हरियाणा में कई रेसलर इंटरनेशनल लेवल, नेशनल लेवल तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कोचिंग के भी कुछ स्टूडेंट्स हैं. उन्होंने खेलों को राजनीति से दूर रखने की पैरवी की.