Bikaner News: रेगिस्तान में सर्दी की दस्तक, कोहरे की चादर में लिपटा शहर
Bikaner News: रेगिस्तान में सर्दी की दस्तक. कोहरे की चादर में लिपटा शहर. मौसम में परिवर्तन के साथ तापमान में गिरावट. जिले में कई जगह देखा गया घना कोहरा. हालांकि इस बार देरी से सर्दी की दस्तक. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा असर.
Bikaner News: राजस्थान के रेगिस्तान में सर्दी और कोहरे ने दस्तक दे दी है. जी हाँ बीकानेर में सर्दी और कोहरे में अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जहां आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले लिया.
कोहरे की वजह से लोगों को अपनी गाडियो की हेडलाइट जला कर चलना पड रहा है. विजिबिलिटी बहुत कम हो गयी है. वहीं पारा गिरने से ठिठुरन तेज़ हो गयी है. वहीं रेगिस्तानी खुले इलाको में सर्दी का ज्यादा एहसास किया जा रहा है.
जिले में शहर से लेकर नोखा,नापासर और खाजूवाला सहित कई जगह पर सुबह कोहरे के साथ हुई है वही सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म चाय की चुस्कियों सहारा ले रहे है. वहीं अगर मौसम विभाग की माने तो ये सर्दी की सिर्फ शुरुआत है. आने वाले दिनों में पारे में गिरावट देखने को मिलेगी हालांकि इस बार सर्दी की दस्तक देरी से हुई है.